राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को अब समय से पहले खत्म किया जा रहा है. 20 मार्च के बजाय यह 16 मार्च को ही खत्म होगी और इसके अगले ही दिन मुंबई में विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) की बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सीट शेयरिंग के लिए अहम बैठक को देखते हुए कांग्रेस सांसद ने अपनी यात्रा को समय से पहले खत्म करने का फैसला किया है. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस बार मणिपुर से शुरू हुई थी. यात्रा का समापन मुंबई में होने वाला है. इस बार राहुल की यात्रा में इंडिया गठबंधन के सहयोगी भी शामिल हुए हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल के साथ यात्रा में हिस्सा लिया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. बिहार में तेजस्वी यादव भी राहुल के साथ नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 400 तक पहुंचने के लिए, BJP को160 सीटों के चक्रव्यूह को है भेदना
मध्य प्रदेश के बाद गुजरात भी जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी की न्याय यात्रा अभी मध्य प्रदेश में है. इसके बाद वह गुजरात जाएंगे और फिर यहां से यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. मालेगांव, नासिक, ठाणे होते हुए मुंबई में राहुल की यात्रा समाप्त हो जाएगी. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सहयोगी शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव में अब एक महीने का ही वक्त रहा है और इंडिया गठबंधन की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं.
यह भी पढ़ें: TMC MLA ने राम मंदिर को बताया अपवित्र, BJP कराएगी FIR
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तय समय से पहले खत्म होगी राहुल गांधी की यात्रा, 17 को INDIA गठबंधन की बैठक