इंटरनेट पर बीते शनिवार एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के धुले एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस के शक में बुजुर्ग यात्री की पिटाई की गई थी. वीडियो सामने आने के बाद रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट X पर बुजुर्ग की तस्वीर शेयर साझा करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर उपद्रवियों को खुलेआम छूट देने का आरोप लगाया है. 

'BJP ने उपद्रवियों को खुली छूट दे रखी है'
कांग्रेस सांसद ने X पर लिखा- 'नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं. भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं. भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है.

'मुसलमानों पर लगातार हो रहे हमले'
राहुल गांधी ने आगे लिखा -'अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है.  ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए. भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले - नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे.

क्या है बुजुर्ग की पिटाई का मामला
बीते शनिवार एक वीडियो सामने आया जिसमें एक बुजुर्ग की पिटाई की जा रही है. दरअसल, महाराष्ट्र के धुले एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस के शक में 72 साल के शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल,  धुले में रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग अशरफ अली सय्यद हुसैन ने अपनी बेटी से मिलने के लिए जलगांव से कल्याण जाने के लिए धुले CSMT एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी. बुजुर्ग के पास कुछ सामान था जिस पर यात्रियों को शक हुआ कि उनके समान में गोमांस है.


यह भी पढ़ें - Haryana Mob Lynching: हरियाणा में मॉब लिंचिंग, गोमांस खाने के शक में पीट-पीटकर मारा बंगाली मजदूर, 5 गोरक्षक गिरफ्तार


 

लोगों के दावे पर जब उनके पास मौजूद बड़े से प्लास्टिक के डिब्बे को चेक किया गया तो उसमें मांस जैसा कुछ था, लेकिन किसका था इसको लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी फिर गाली गलौज की. इस दौरान कुछ युवक उस बुजुर्ग को पीटने लगे और वीडियो बनाने लगे. बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में राजनीति गरमा गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rahul Gandhi beating of an old man in the train on suspicion of eating beef BJP giving freedom to miscreants
Short Title
Train में बीफ खाने के शक में बुजुर्ग के साथ मारपीट पर बोले राहुल गांधी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल
Date updated
Date published
Home Title

Train में बीफ खाने के शक में बुजुर्ग के साथ मारपीट पर बोले राहुल गांधी - 'BJP उपद्रवियों को दे रही छूट'

Word Count
478
Author Type
Author