कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार यानी कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पहुंचे थे. इस दौरान वो वहां लोको पायलट्स से मिले. उनसे उनके काम के संदर्भ में बातचीत की. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मुलाकात को लेकर तस्वीरें साझा की गई हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर की गई हैं. हालांकि रेलवे ने इन तस्वीरों को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि 'जिन लोगों से राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की वो रेलवे कर्मचारी नहीं थे.' रेलवे की तरफ से बयान आने के बाद इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की।
— Congress (@INCIndia) July 5, 2024
ये लोको पायलट देश की Life line कही जाने वाली रेलवे की रीढ़ हैं।
इनके जीवन को सरल और सुरक्षित करना रेलवे सुरक्षा की ओर हमारा एक मजबूत कदम होगा।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/hvZyYZJYCw
रेलवे और रेल मंत्री ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
राहुल गांधी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दौरे को लेकर उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि, 'हमे शक है कि राहुल गांधी बाहर के आदमी के साथ बात करके उसे रेलवे का लोको पायलट बता रहे हैं. जिन लोगों से राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की वो रेलवे कर्मचारी नहीं हैं.' वहीं इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'कांग्रेस के नेता रेलवे कर्मचारियों का हौसला तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'विपक्षी पार्टी के नेता रेलवे को बदनाम करने के प्रयास कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-10 को कीर्ति, 26 को शौर्य चक्र... राष्ट्रपति ने देश के इन वीर सपूतों को किया सम्मानित
कांग्रेस ने रेलवे को लेकर सरकार को घेरा
कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि 'लोको पायलट 46 घंटे की सेवा के बाद साप्ताहिक आराम की मांग करते हैं. इसका सीधा सा अर्थ है कि शुक्रवार दोपहर को आराम के लिए अपने घर आने वाला ट्रेन चालक रविवार की सुबह से पहले अपनी सेवा को अंजाम नहीं देगा. फ्लाइट्स के पायलटों को भी आराम के लिए प्रयाप्त समय दिया जाता है. लोको पायलट्स की तरफ से ये मांग की गई है कि लगातार 2 रात्रि की सेवा के बाद उन्हे एक रात्रि का आराम दिया जाए. सरकार को ट्रेन चालकों के लिए मूलभूल सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए. इनके आराम के अभाव का मुख्य कारण है रेलवे में स्टाफ की कमी. सरकार की तरफ से लोको पायलटों की सभी भर्तियों को बंद कर दिया गया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
New Delhi Railway Station पर ये किन लोगों से मिले Rahul Gandhi? कांग्रेस की तस्वीरों पर रेलवे का सवाल