लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर विदेश मंत्री एस जयंशकर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जयशंकर की चुप्पी गंभीर सवाल उठा रही है. उन्होंने सवाल किया कि ऑपरेशन सिंदूर की पाकिस्तान को पहले से ही पता होने की वजह से हमने कितने एयरक्राफ्ट खो दिए, इसके बारे में विदेश मंत्री को देश को बताना चाहिए. 

राहुल गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है. यह निंदनीय है. इसलिए मैं फिर से पूछूंगा- हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है.'

इससे पहले भी राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का वीडियो पोस्ट किया था. ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर के दिए बयान को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि 'भारत के हमले के बारे में पाकिस्तान को बताना अपराध है.' राहुल ने दावा किया कि विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा कि ऑपेरशन सिंदूर से पहले हमने पाकिस्तान को सूचित कर दिया था. 

वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया था कि इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए? इसकी मंजूरी किसने दी?  हालांकि, विदेश मंत्रालय ने राहुल के इन आरोपों का खंडन किया था. मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयंशकर ने कहा था कि हमने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान सरकार को सूचित किया था कि हम आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं. लेकिन हम सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाएंगे. ऐसे में उसकी सेना के पास पीछे हटने और हस्तक्षेप नहीं करना का विकल्प है.

विदेश सचिव ने दिया जवाब
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि सोमवार को विदेश मामलों की स्थायी समिति की बैठक में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गलत तरीके से विदेश मंत्री के बयान को पेश किया गया. इस समिति की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की. इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, दीपेंद्र हुड्डा, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी नेता अपराजिता सारंगी और अरुण गोविल कई सदस्य मौजूद थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rahul gandhi again asked minister of external affairs s Jaishankar a question by referring to Operation Sindoor
Short Title
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर राहुल गांधी ने फिर जयशंकर से पूछा सवाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi on S Jaishankar
Caption

Rahul Gandhi on S Jaishankar

Date updated
Date published
Home Title

'यह कोई चूक नहीं, बल्कि अपराध था', ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर राहुल गांधी ने फिर जयशंकर से पूछा सवाल

Word Count
450
Author Type
Author