Noida News: नोएडा के सेक्टर 70 के बसई गांव में छोले भटूरे का स्टॉल चलाने वाले 2 युवकों की शुक्रवार रात दम घुटने से मौत हो गई. दोनों युवक, उपेंद्र (22) और शिवम (23), किराए के मकान में रहते थे. अपने स्टॉल के लिए छोले पकाने के बाद सोने चले गए.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, युवकों ने रात में छोले पकाने के लिए चूल्हा जलाया और गैस चालू छोड़ दी. कुछ घंटों बाद, कमरे में धुआं भर गया और ऑक्सीजन की कमी हो गई. इससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की खतरनाक मात्रा इकट्ठा हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई. नोएडा सेंट्रल जोन के सहायक पुलिस आयुक्त राजीव गुप्ता ने बताया, चूल्हे पर छोले पकने के कारण कमरे में जहरीली गैस भर गई. दरवाजा बंद होने के कारण हवा का प्रवाह बाधित हुआ, जिससे दम घुटने की स्थिति बनी.
ये भी पढ़ें- Weather Update: ठंड के बाद बारिश ने Delhi-NCR में बढ़ाई कंपकंपी, जानें कैसा रहेगा संडे का मौसम
कार्बन मोनोऑक्साइड कितना खतरनाक
सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तुरंत दरवाजा तोड़ा. दोनों को पास के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में उनके शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार, कार्बन मोनोऑक्साइड एक गंधहीन और जहरीली गैस है, जो ईंधन जलाने वाले उपकरणों से उत्सर्जित होती है. बंद जगहों पर इसका स्तर बढ़ने पर यह लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी
- Log in to post comments
रात में चूल्हे पर पकने के लिए रखे छोले, फिर लग गई नींद, कुछ देर बाद हुई मौत