पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंटों की शामत आ चुकी है. पुलिस ने सोमवार को जालंधर में इस तरह के एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जो लोगों विदेश जाने के लिए लुभाते हैं और उनसे पैसे ऐंठते हैं. इस छापेमारी से पंजाब के जालंधर बस स्टैंड पर दुकान चला रहे एजेंटों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अब तक इस मामले में 17 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
शुरू हुई अवैध ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई
पूरे राज्य में पुलिस ने तेजी से छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन को देख ट्रैवल एजेंटों में अफरा-तफरी मच गई है. कई ट्रैवल एजेंटों तो दफ्तर बंद कर मौके से फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन ट्रैवल एजेंटों की भी जांच कराई जा रही है, जिनके पास लाइसेंस नहीं है. दरअसल, पिछले दिनों कुछ लोगों ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. यह मुकदमे विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी के मामले में दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025 पर बोले CM Yogi Adityanath, 'गिद्धों की लाश, सुअर... जिनकी जैसी सोच उनको वही दिखा'
एक्शन डंकी
इस छापेमारी में कुछ ट्रैवल एजेंट के लाइसेंस सस्पेंड भी किए गए हैं. बावजूद इसके, ये ट्रैवल एजेंट आसानी से अपनी दुकान चला रहे हैं. जालंधर पुलिस ने मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए 271 ट्रैवल एजेंटों को नोटिस जारी किए थे. अमृतसर प्रशासन ने सोमवार को अमृतसर में 40 ट्रैवल एजेंटों के यहां छापेमारी की और सभी के लाइसेंस को रद्द कर दिया. प्रशासन ने बताया कि ये कार्रवाई अमेरिका से निर्वासित हुए भारतीय नागरिकों के साथ इन ट्रैवल एजेंटों की संलिप्तता सामने आने के बाद की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dunki रूट से विदेश की यात्रा! पंजाब के 17 ट्रैवल एजेंट्स पर FIR दर्ज, 3 गिरफ्तार