Punjab: पंजाब में मौजूद शंभू और खनौरी बॉर्डर (Shambhu and Khanauri Border Open) पर पिछले कई दिनों से किसान प्रोटेस्ट कर रहे थे. कल रात को इनके ख़िलाफ़ पुलिस की कार्रवाई की गई है. सबसे अहम बात ये रही कि किसानों से खाली कराने के लिए बुलडोजर एक्शन लिया गया है. ये किसानों दोनों बॉर्डर पर पिछले 13 महीने से वहां जमे हुए थे. उन्हें वहां से हटाने के लिए दोनों ही जगह बुलडोजर एक्शन लिया गया है. इसके बाद से किसानों की ओर से सोशल मीडिया पर आक्रोश जाताया गया है.

शंभू और खनौरी बार्डर पर रात में क्या हुआ? 
प्राप्त सूचना के मुताबिक दोनों ही इलाक़ों को रात करीब 9.30 बजे खाली कराया गया है. दरअसल केंद्रीय मंत्रियों और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के किसान नेताओं के बीच एक मीटिंग हुई. ये मीटिंग सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हुई थी. चंडीगढ़ में हुई इस मीटिंग में कहा गया कि इन दो बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों को इसे खाली करना चाहिए इसे आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो रही है साथ ही कारोबारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पंजाब सरकार ने धरने पर बैठे किसानों से अपील की कि राष्ट्रीय राज मार्ग को खाली करें. लेकिन किसानों ने मानने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासन की ओर से बड़ा कदम उठाया है.

पुलिसिया एक्शन की इनसाइड स्टोरी जानिए
पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्वप्रथम किसान नेता सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में लिया गया. पंढेर का ताल्लुक संयुक्त किसान मोर्चा से है. उनके साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी हिरासत में लिया गया है. इन्हें जीरकपुर-चंडीगढ़ बॉर्डर के पास से हिरासत में लिया गया है. इनकी गिरफ्तरी के बाद से किसान क्रोधित हो गए. किसान बॉर्डर पर लगे बैरिकेडिंग को हटाने लगे. उसलके बाद किसानों औप पुलिस के बीच हाथापाई होने लगी. बड़ी संख्या में पुलिस शंभू और खनौरी सीमा पर जा पहुंचे, और किसानों को हटाने में लग गए. वो अपने साथ बुलडोजर भी लेकर पहुंचे थे. इसके बाद बड़ी संख्या में प्रोटेस्ट कर रहे किसान अपने घरों की तरफ जाने लगे. उन्हें आशंका थी कि उनके खिलाफ सुबह बड़ी कार्रवाई हो सकती है. ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्याम से अपना सामान लादने लगे, और अपने घरों की ओर रुख करने लगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
punjab patiala farmers started being removed from khanauri and shambhu border by police many big farmer leaders detained know the inside story
Short Title
शंभू और खनौरी बार्डर पर रात में क्या हुआ, किसानों के खिलाफ सरकार के पुलिसिया एक्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
police
Date updated
Date published
Home Title

शंभू और खनौरी बार्डर पर रात में क्या हुआ, किसानों के खिलाफ सरकार के पुलिसिया एक्शन की इनसाइड स्टोरी जानिए

Word Count
397
Author Type
Author