डीएनए हिंदीः दिल्ली के बाद अब पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार नई एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) तैयार कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस पॉलिसी के लागू होने के बाद शराब की कीमतें 20 फीसदी तक सस्ती हो सकती है. पंजाब सरकार इस पॉलिसी को पड़ोसी राज्य में होने वाली तस्करी को रोकने के लिए तैयार कर रही है. सरकार का एक उद्देश्य यह भी है कि वह आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यह पॉलिसी ला रही है. इससे भगवंत मान सरकार को 10 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.  

नई पॉलिसी में क्या होगा बदलाव
पंजाब में अब तक शराब के ठेकों को बोली और लॉटरी के जरिए अलॉट किया जाता था. सूत्रों का कहना है कि सरकार टेंडर करवाने से पहले हर शराब के ठेके की एक कीमत निर्धारित करेगी जो भी सबसे अधिक कीमत टेंडर में भरेगा उसे ठेका अलॉट कर दिया जाएगा. इससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. 

ये भी पढ़ेंः ‘जो रब से ना डरा चलो “अरब” से तो डरा’; अमानतुल्ला के ट्वीट पर भड़की बीजेपी 

ठेकेदारों का खत्म होगा एकाधिकार 
पंजाब सरकार बड़े ठेकेदारों से एकाधिकार को खत्म करने की तैयारी कर रही है. सरकार 117 शराब के टेंडर निकालेगी. नई पॉलिसी में शराब और बीयर का कोटा भी खत्म करने करने की बात की जा रही है. नई पॉलिसी के बाद ठेकेदार जितनी चाहे शराब और बीयर का स्टॉक रख सकेंगे. इतना ही नहीं सरकार पूरे प्रदेश में आधा दर्जन नई डिल्टलरीज भी खोलने की तैयारी कर रही है.  

ये भी पढ़ेंः West Bengal: बीवी करती थी सरकारी नौकरी, रोकने के लिए काट दिया हाथ और...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
punjab liquor will be cheap more than 20 percentage after new policy
Short Title
ये सरकार शराबियों को देने जा रही बड़ा तोहफा, नई पॉलिसी से 20 फीसदी तक हो सकती है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi liquor policy
Date updated
Date published
Home Title

ये सरकार शराब के शौकीनों को देने जा रही बड़ा तोहफा, नई पॉलिसी से 20 फीसदी तक हो सकती है सस्ती