डीएनए हिंदी: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. सोमवार को उसके चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया था. अब अमृतपाल के चाचा हरिजीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे पहले अमृतपाल के चार करीबियों को भी इसी जेल में भेजा गया था. दूसरी तरफ, पंजाब सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को लेकर नया आदेश जारी किया. इस आदेश के मुताबिक, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं आज दोपहर 12 बजे से चालू हो जाएंगी. बाकी के इलाकों में इंटरनेट पर बैन को 23 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
पंजाब सरकार के नए आदेश में कहा गया गया है कि तरन तारन, फिरोजपुर, मोगा और संगरूर जिलों के अलावा अमृतसर के अजनाला सब डिवीजन और वाईपीएस चौक और एसएएस नगर के एयरपोर्ट रोड से लगे इलाकों में 23 मार्च तक सभी इंटरनेट सेवाएं और SMS सेवाएं बंद रहेंगी. इन इलाकों के अलावा बाकी के इलाकों में मंगलवार दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवाएं चालू कर दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार को बजट पेश करने से क्यों रोका? MHA ने दिया जवाब, समझिए पूरा मामला
All mobile internet services, all SMS services (except banking & mobile recharge) & all dongle services provided on mobile networks, except the voice call, shall continue to remain suspended in the districts Tarn Taran, Ferozepur, Moga, Sangrur, Sub-Division Ainala in Amritsar,… https://t.co/0uGJSAZcZL pic.twitter.com/jHgyzcYLoy
— ANI (@ANI) March 21, 2023
असम की जेल में भेजे गए कई आरोपी
दूसरी तरफ, सरेंडर कर चुके हरिजीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया है. इसी जेल में अमृतपाल सिंह के करीबी सरबजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, बसंत सिंह और गुरमीत सिंह गिल को भी रखा गया है. इन लोगों से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) पूछताछ करेगी. अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से अभी तक पुलिस ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है और अमृतपाल की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Amritpal Singh के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, अब तक कुल 112 लोग हुए गिरफ्तार
पंजाब पुलिस का मानना है कि कुछ लोग अभी भी अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग जनता को उकसाकर हिंसा भड़काने की कोशिश कर सकते हैं, ताकि पंजाब की शांति भंग की जा सके. पंजाब के डीजीपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस तरह के लोग अफवाहें फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में इंटरनेट बंद किया जाना जरूरी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमृतपाल सिंह के चाचा को असम की जेल में किया गया ट्रांसफर, कुछ इलाकों में चालू होगा इंटरनेट