Crime News: पंजाब के रूपनगर जिले में पुलिस ने 18 महीनों के भीतर 11 लोगों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार की है. आरोपी की पहचान होशियारपुर जिले के चौरा गांव के राम सरूप उर्फ सोढ़ी (40) के रूप में हुई है. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी अपनी समलैंगिक पहचान छिपाने और लूटपाट के इरादे से यह जघन्य अपराध करता था.
हत्या के पीछे का सच
पुलिस की पूछताछ में राम सरूप ने माना की वह पुरुषों को अपनी कार में लिफ्ट देता था. इसके बाद वह उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता और उन्हें लूटता था. अपनी समलैंगिकता उजागर होने के डर से वह पीड़ितों की हत्या कर देता था. हत्या के बाद, वह शवों के पैर छूकर माफी मांगता था. रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जिले में हत्याओं के बढ़ते मामलों को सुलझाने के लिए एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई थी. 18 अगस्त को कीरतपुर साहिब के पास 37 वर्षीय चाय बेचने वाले व्यक्ति की हत्या के मामले की जांच के दौरान राम सरूप को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने न केवल इस हत्या को बल्कि 10 अन्य हत्याओं को भी कबूल किया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में 2 दशक तक विमान उड़ाते रहे फर्जी पायलट, FIA की रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
हत्याओं का तरीका और क्रूरता
पुलिस के मुताबिक, राम सरूप पीड़ितों का गला घोंट देता था. कुछ मामलों में उसने ईंटों का इस्तेमाल कर अपराध को अंजाम दिया. उसने फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में भी हत्याएं करने की बात कबूल की. राम सरूप नशे का आदी है और उसकी इस लत के चलते परिवार ने उसे 2 साल पहले छोड़ दिया थ. वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. आरोपी का कहना है कि वह अपनी हर हत्या के बाद पछतावा करता था, लेकिन अपनी लत और भयावह प्रवृत्ति के कारण अपराध करता रहा. पुलिस ने राम सरूप के खिलाफ 11 हत्या के मामलों में केस दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है. यह मामला समाज में गहराते अपराध और मानसिक स्वास्थ्य की समस्या को उजागर करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राहगीरों को देता था लिफ्ट, हत्या कर बनाता था शारीरिक संबंध, 'गे सीरियल किलर' गिरफ्तार