डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल द्वारा राज्य विधानमंडलों से पारित विधेयकों को रोककर रखने पर सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्यपाल बिना कार्रवाई के अनिश्चितकाल के लिए विधेयकों को लंबित नहीं रख सकते. कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा कि राज्य के गैर निर्वाचित प्रमुख के तौर पर राज्यपाल संवैधानिक शक्तियों से संपन्न होते हैं लेकिन वह उनका इस्तेमाल राज्य विधानमंडलों द्वारा कानून बनाने की सामान्य प्रक्रिया को विफल करने के लिए नहीं कर सकते.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई संवैधानिक लोकतंत्र के उन बुनियादी सिद्धांतों के विपरीत होगी जो शासन के संसदीय स्वरूप पर आधारित हैं. पीठ ने पंजाब सरकार की एक याचिका पर 10 नवंबर के अपने आदेश में कहा कि राज्य के गैर निर्वाचित प्रमुख के तौर पर राज्यपाल संवैधानिक शक्तियों से संपन्न होते हैं. लेकिन इन शक्तियों का इस्तेमाल राज्य विधानमंडलों द्वारा कानून बनाने की सामान्य प्रक्रिया को विफल करने के लिए नहीं किया जा सकता. पीठ ने अपने आदेश में कहा कि अगर राज्यपाल किसी विधेयक को मंजूरी देने से रोकने का निर्णय लेते हैं तो उन्हें विधेयक को पुनर्विचार के लिए विधानमंडल के पास वापस भेजना होता है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर राज्यपाल अनुच्छेद 200 के मूल भाग के तहत मंजूरी रोकने का फैसला करते हैं तो कार्रवाई का तार्किक तरीका विधेयक को पुनर्विचार के लिए राज्य विधायिका को भेजने के लिए बताए गए उपाय पर आगे बढ़ना है. इसमें कहा गया, ‘दूसरे शब्दों में अनुच्छेद 200 के मूल भाग के तहत मंजूरी को रोकने की शक्ति को उस अनुवर्ती कार्रवाई के साथ देखा जाना चहिए कि आगे क्या किया जाना है.’’ शीर्ष अदालत ने कहा कि संघवाद और लोकतंत्र आधारभूत ढांचे के हिस्से हैं और इन्हें अलग नहीं किया जा सकता. 

ये भी पढ़ें- गहलोत ने चला आखिरी दांव, वोटिंग से एक दिन पहले पायलट का शेयर किया Video

पंजाब सरकार के सत्र को बताया वैध
शीर्ष अदालत ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को 19 और 20 जून को संवैधनिक रूप से वैध सत्र में विधानमंडल की ओर से पारित विधेयकों पर निर्णय लेने के निर्देश दिए. न्यायालय ने कहा कि राज्यपाल की शक्तियों का इस्तेमाल कानून बनाने की सामान्य प्रक्रिया को रोकने में नहीं किया जा सकता. उच्चतम न्यायालय का यह फैसला गुरुवार रात को अपलोड किया गया. न्यायालय ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की याचिका पर फैसला सुनाया जिसमें आरोप लगाया गया था कि राज्यपाल उन चार विधेयकों को मंजूरी नहीं दे रहे हैं जिन्हें विधानसभा ने पारित किया है.

पंजाब सरकार ने यह भी अनुरोध किया कि आदेश में कहा जाए कि 19 और 20 जून को आयोजित विधानसभा का सत्र वैध था और सदन में हुआ कामकाज भी वैध है.’ शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि विधानसभा का सत्र वैध था और विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय लेने के बाद राज्यपाल का रुख उचित नहीं है. पीठ ने कहा कि हमारा मानना है कि 19 और 20 जून 2023 और 20 अक्टूबर, 2023 को आयोजित विधानसभा के सत्र की वैधता पर संदेह करने का कोई उचित संवैधानिक आधार नहीं है.’ पीठ की ओर से फैसला चीफ जस्टिस ने लिखा.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा
फैसले में कहा गया, ‘विधानसभा के सत्र पर किसी तरह का संदेह पैदा करने का कोई भी प्रयास लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरों से परिपूर्ण होगा. विधानसभा अध्यक्ष जिसे सदन के विशेषाधिकारों का संरक्षक और सदन का प्रतिनिधित्व करने वाले प्राधिकारी के रूप में संवैधानिक मान्यता दी गई है वह सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने में अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर सही कार्रवाई कर रहे थे.’ फैसले में आगे लिखा, 'संसदीय स्वरूप वाले लोकतंत्र में वास्तविक शक्तियां जनता के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास होती हैं. राज्यों और केंद्र दोनों सरकार में राज्य विधानमंडल के सदस्य होते हैं.’ 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंत्रिमंडलीय सरकार में सरकार के सदस्य विधायिका के प्रति जवाबदेह होते हैं और उनकी जांच के अधीन होते हैं. राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त व्यक्ति के तौर पर राज्यपाल राज्य का नाममात्र प्रमुख होता है.’ पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखने के कुछ दिनों बाद उन्हें भेजे गए तीन में से दो विधेयकों को एक नंवबर को अपनी मंजूरी दे दी थी. इस पत्र में उन्होंने कहा था कि विधेयकों को विधानसभा में पेश करने की अनुमति देने से पहले वह सभी प्रस्तावित कानूनों की गुण दोष के आधार पर जांच करेंगे. (इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Punjab Governor cannot keep bills pending indefinitely without action says supreme court bhagwant mann govt
Short Title
'आप बिना कार्रवाई के बिल नहीं रख सकते पेंडिंग' पंजाब राज्यपाल पर सुप्रीम कोर्ट क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Governor
Caption

Punjab Governor

Date updated
Date published
Home Title

'आप बिना कार्रवाई के बिल नहीं रख सकते पेंडिंग' पंजाब राज्यपाल पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
 

Word Count
775