डीएनए हिंदीः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Channi) विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) की रडार पर आ गए हैं. बेटे की शादी के कार्यक्रम को लेकर वह निशाने पर आ गए हैं. चन्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पंजाब सरकार के अधिकारियों का कहना है कि ब्यूरो की जांच शिकायत की पुष्टि करने से संबंधित है और तथ्यों का पता लगाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को भी तलब कर सकता है. उ
क्या है पूरा मामला?
बठिंडा के एक निवासी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि चन्नी ने बतौर मुख्यमंत्री 19 नवंबर, 2021 को अपने निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में दास्तान-ए-शहादत समारोह आयोजित किया था. इस समारोह में 1.47 करोड़ रुपये खर्च किए गए. आरोप लगाया गया है कि समारोह के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बिल पेश किए गए और जनता के पैसे की हेराफेरी की गई. मामला सामने आने के बाज अधिकारी पूर्व सीएम चन्नी के बैंक खातों की जांच कर रहे हैं.
चन्नी ने दी आरोपों पर सफाई
पूर्व सीएम चन्नी ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि ‘इससे पहले जब मैं सिद्धू मूसेवाला के घर गया तो उन्होंने मानसा में मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की थी. उन्होंने कई अन्य शिकायतें भी की हैं, यह शिकायत हास्यास्पद है, क्योंकि उक्त सरकारी समारोह मेरे बेटे की शादी के एक महीने से अधिक समय बाद हुआ था.’ चन्नी ने कहा कि ‘शादी एक गुरुद्वारे में साधारण तौर पर की गई थी, जिस मैरिज पैलेस में रिसेप्शन आयोजित किया गया था, उसका मालिक मेरा पारिवारिक मित्र था, जिसने मुझसे कोई पैसा नहीं लिया था.’
इनपुट- एजेंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पंजाब विजिलेंस की रडार पर पूर्व CM चन्नी, बेटे की शादी के खर्च को लेकर बढ़ सकती हैं मुश्किलें