Crime News: पंजाब के होशियारपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. गढ़शंकर प्रखंड के चक सिंघा गांव में एक खेत में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति ने प्रवासी श्रमिक की हत्या कर दी. साथ ही शव को जलते अलाव में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि रम्पा उर्फ राजू, जो झारखंड का निवासी था, अपने परिवार के साथ एक स्थानीय किसान के खेत में रहता था और वहीं काम करता था. 8 दिसंबर की रात को रम्पा, उसका भाई चम्मू कुमार और उनका दोस्त नुसम तूफानू, जो झारखंड से ही था, खेत के पंप रूम के पास शराब पी रहे थे. सर्दी से बचने के लिए उन्होंने पराली जलाकर अलाव बना रखा था.

रात को हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, पंप कक्ष में रम्पा की पत्नी सुषमा और उनका बच्चा भी मौजूद थे. रात के समय रम्पा और नुसम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गया.  चम्मू और सुषमा ने इस झगड़े को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा बढ़ गई. गुस्से में आकर नुसम ने रम्पा पर दरांती से हमला किया, जिससे उसके सिर, चेहरे, आंखों और बाएं हाथ पर कई वार हुए. इसके बाद, रम्पा जमीन पर गिर पड़ा और नुसम ने उसे घसीटते हुए आग में फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया और उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, कश्मीर-हिमाचल में गिरा पारा पंजाब में भी येलो अलर्ट, जानें मौसम अपडेट


मौके से भागा आरोपी
पुलिस के अनुसार, चम्मू और सुषमा बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गए. साथ ही नुसम भी हथियार लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि अगले दिन सुबह चम्मू ने नजदीकी पुलिस चौकी में पहुंचकर सारी जानकारी दी. पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने आगे बताया कि नुसम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Punjab Dispute three friends drinking alcohol murdered and his body was thrown bonfire
Short Title
खेत में शराब पीते वक्त दोस्तों में हुआ विवाद, हत्या कर शव को अलाव में फेंका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
crime news
Date updated
Date published
Home Title

खेत में शराब पीते वक्त दोस्तों में हुआ विवाद, हत्या कर शव को अलाव में फेंका, जानें पूरा मामला

Word Count
363
Author Type
Author
SNIPS Summary
Punjab Crime News: पंजाब से एक मामला सामने आया है, जहां रम्पा उसका भाई चम्मू कुमार और दोस्त नुसम तूफानू खेत में शराब पी रहे थे. वहीं रम्पा और नुसम में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर नुसम ने रम्पा की हत्या कर दी.