डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान भगवंत मान ने अमित शाह (Amit Shah) से पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन और ड्रग तस्करी समेत कई मुद्दों पर बात की. जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच पंजाब से सटे बॉर्डर सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय और राज्य एजेंसियों में समन्वय को लेकर भी चर्चा हुई.
सीएम भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों पकड़े गए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर भी शाह के साथ चर्चा की. पिछले सप्ताह अमृतसर के अजनाला में स्वयंभू सिख उपदेशक एवं खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक अपने एक साथी की रिहाई के लिए एक थाने में पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गए थे. इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में तलवार और बंदूक थीं. इस झड़प में एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें- Meghalaya Results 2023: 'मोदी तेरा कमल खिलेगा', जहां प्रधानमंत्री ने की थी भविष्यवाणी, वहां कैसा है BJP का हाल?
जानकारी के मुताबिक सीएम ने चंडीगढ़ में पंजाब कैडर के एसएसपी की जल्द तैनाती को लेकर भी गृहमंत्री से चर्चा की. इस दौरान ग्रामीण विकास फंड का मसला भी गृहमंत्री के साथ उठाया.
पंजाब नें निशाने पर AAP सरकार
गौरतलब है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर है. एक ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस ने अजनाला में पुलिस कर्मियों पर हमला करने के लिए अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि, राज्य के गृह मंत्री मान ने पहले कहा था कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था बरकरार रखेगी और किसी को भी शांति भंग करने नहीं दी जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली की 'गर्मी' के बीच अमित शाह और भगवंत मान का हुआ मिलन, पढ़ें किस बारे में हुई बात