डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) में एक बड़े सियासी उठापटक हो सकता है क्योंकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) द्वारा गठित नई राजनीतिक पार्टी के बीजेपी (BJP) में विलय होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि पंजाब बीजेपी के बड़े नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने किया है. उन्होंने कहा है कि लंदन से लौटने के बाद कैप्टन इस संबंध में एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
दरअसल, पंजाब BJP के बड़े नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने यह दावा किया कि अमरिंदर सिंह लंदन से लौटने के बाद अपनी पार्टी Punjab Lok Congress का बीजेपी में विलय कर सकते हैं. वहीं अहम बात यह है कि अभी इस बड़े बयान को लेकर बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के संबंध में बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि 80 वर्षीय अमरिंदर सिंह इन दिनों रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के बाद लंदन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. लंदन जाने से पहले अमरिंदर ने भाजपा के साथ अपनी पार्टी के विलय का इरादा जाहिर किया था.
बीजेपी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. हालांकि शनिवार को भाजपा की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता ग्रेवाल ने दावा किया कि इस संबंध में फैसला कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अमरिंदर लंदन से लौटने के बाद भाजपा में पीएलसी के विलय की घोषणा करेंगे.
आपको बता दें कि Punjab के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था. पीएलसी ने साल 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में लड़ा था लेकिन पीएलसी का कोई भी उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका. अमरिंदर खुद पटियाला शहरी सीट से चुनाव हार गए थे.
Truths Related to Dreams: सपने में दिखने वाली ये चीजें देती हैं भविष्य से जुड़ी ये 5 जानकारी
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपना राजनीतिक करियर काफी शानदार रहा है. पटियाला राजघराने से संबंध रखने वाले अमरिंदर सिंह 2002 से 2007 तक पंजाब के सीएम रहे थे. 2017 में भी उन्होंने कांग्रेस को राज्य में सत्ता दिलाई थी लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर खटपट के बाद असहज होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी और अपनी अलग पार्टी बनाकर बीजेपी से गठबंधन कर लिया था.
Maharashtra की राजनीति में नया ट्विस्ट, विधानसभा स्पीकर के लिए MVA ने उतारा प्रत्याशी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP में विलय को तैयार पंजाब का यह राजनीतिक दल, इस नेता ने किया बड़ा दावा