पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर खड़ी बस में 26 साल की युवती से रेप के आरोपी दद्दात्रेय रामदास गाडेको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पुणे के शिरूर तहसील से आरोपी को रात करीब 1.30 बजे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी धान के खेत में छिपा हुआ था. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 13 टीमें बनाई थी और उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा गया था. 

पानी पीने गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी देर रात वह एक घर पर पानी मांगने पहुंचा. भूख लगने के कारण वह आगे खाने की तलाश में चला गया. तभी उस परिवार वालों ने पुलिस को आरोपी के वहां होने की सूचना दी. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी को एक खेत से पकड़ लिया. 

ये भी पढ़ें-Agra News: 'भाभी का पास्ट नहीं बल्कि', TCS मैनजर मनव शर्मा की बहन ने किया सनसनीखेज खुलासा

पहले भी कई मामले दर्ज
आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) केनाम से हुई है. उसके खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में वांछित है. वह 2019 से जमानत पर बाहर है. पुलसि अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ गुनात गांव में गन्ने के खेतों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया और इस दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी गांव पहुंचे. इसके बाद आरोपी को दबोचा गया. पुलिस को आरोपी के गले में कुछ निशान मिले हैं, जिनसे ये पता चलता है कि आरपी ने आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.  

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, पुणे में स्वारगेट पर एक युवती के साथ रेप की खबर मिली. पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब 5.45 बजे सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी गाडे ने उसे दीदी कहकर कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है. आरोपी उसे दूसरी बस में ले गया. युवती बस में चढ़ने से थोड़ा कतराई, लेकिन आरोपी ने उसे आश्वस्त किया कि यही बस सतारा जाएगी. महिला ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसका पीछा किया और उसके साथ रेप किया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pune rape case accused sent to 14 days police remand marks on body claims tried to commit suicide
Short Title
आरोपी ने 3 बार की सुसाइड करने की कोशिश, गले पर मिले निशान, पुलिस ने दबोचा 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime
Caption

Crime

Date updated
Date published
Home Title

Pune Rape Case: आरोपी ने 3 बार की सुसाइड करने की कोशिश, गले पर मिले निशान, पुलिस ने दबोचा 
 

Word Count
404
Author Type
Author
SNIPS Summary
पुणे के स्वारगेट पर 26 साल की युवती के साथ हुए रेप के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस को आरोपी के गले में कुछ निशान मिले हैं, जिनसे ये पता चलता है कि आरपी ने आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.