पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर खड़ी बस में 26 साल की युवती से रेप के आरोपी दद्दात्रेय रामदास गाडेको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पुणे के शिरूर तहसील से आरोपी को रात करीब 1.30 बजे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी धान के खेत में छिपा हुआ था. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 13 टीमें बनाई थी और उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा गया था.
पानी पीने गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी देर रात वह एक घर पर पानी मांगने पहुंचा. भूख लगने के कारण वह आगे खाने की तलाश में चला गया. तभी उस परिवार वालों ने पुलिस को आरोपी के वहां होने की सूचना दी. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी को एक खेत से पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-Agra News: 'भाभी का पास्ट नहीं बल्कि', TCS मैनजर मनव शर्मा की बहन ने किया सनसनीखेज खुलासा
पहले भी कई मामले दर्ज
आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) केनाम से हुई है. उसके खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में वांछित है. वह 2019 से जमानत पर बाहर है. पुलसि अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ गुनात गांव में गन्ने के खेतों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया और इस दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी गांव पहुंचे. इसके बाद आरोपी को दबोचा गया. पुलिस को आरोपी के गले में कुछ निशान मिले हैं, जिनसे ये पता चलता है कि आरपी ने आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पुणे में स्वारगेट पर एक युवती के साथ रेप की खबर मिली. पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब 5.45 बजे सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी गाडे ने उसे दीदी कहकर कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है. आरोपी उसे दूसरी बस में ले गया. युवती बस में चढ़ने से थोड़ा कतराई, लेकिन आरोपी ने उसे आश्वस्त किया कि यही बस सतारा जाएगी. महिला ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसका पीछा किया और उसके साथ रेप किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Crime
Pune Rape Case: आरोपी ने 3 बार की सुसाइड करने की कोशिश, गले पर मिले निशान, पुलिस ने दबोचा