डीएनए हिंदी: मुंबई और पुणे समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से हाल बेहाल हो चुके हैं. मानसून जा चुका है लेकिन बारिश ने ऐसी पकड़ जमाई है कि आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. बारिश ने इतना भयंकर रूप ले लिया है कि बाढ़ से हालात बन चुके हैं. सड़कें तालाब बन चुकी हैं और कई गाड़ियां बह गई हैं. रेलवे स्टेशनों में घुटने-घुटने तक पानी भरा हुआ है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियोज में आप हालात की गंभीरता आसानी से समझ सकते हैं. सड़कों पर इतना पानी जमा है कि गाड़ियां भी डूब चुकी हैं. जलजमाव की समस्या इस वक्त प्रदेश सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

स्काईमेट एजेंसी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में दो कम दबाव के क्षेत्र बने हैं. इस वजह से मुंबई और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जगह-जगह इतना पानी जमा हो चुका है कि पान का बहाव किसी नदी जैसा लग रहा है. मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर यानी आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, पुणे समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें: Google पर सर्च करें दिवाली और देखें मजेदार जादू

मौसम केंद्र मुंबई ने बारिश की संभावना को देखते हुए पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड़, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और वाशिम में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि भारी बारिश के साथ ही बिजली चमकने और बादल गरजने और तेज हवाएं चल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: लिफ्ट में फंसा शख्स, कटते-कटते बची गर्दन 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Pune rain water logged on roads railway station watch video
Short Title
Video: महाराष्ट्र में बारिश से तबाही, पानी-पानी हुआ पुणे, बह गई गाड़ियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
waterlog in pune
Date updated
Date published
Home Title

Video: महाराष्ट्र में बारिश से तबाही, पानी-पानी हुआ पुणे, बह गई गाड़ियां