जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Encounter) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षबलों ने अब तक 2 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि अन्य दहशतगर्तों की तलाश जारी है. पुलिस ने दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी और मुठभेड़ शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन को मिला मालदीव का साथ, राष्ट्रपति मुइज्जू ने इजरायली नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में दो आंतकी मारे गए. उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. कुछ और आतंकियों के अभी छिपे होने की आशंका है. हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में दहशतगर्द मारे गए हैं.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) https://t.co/9rTN8EQk1A pic.twitter.com/qDz7Yk5Dpc
कुपवाड़ा में बरामद किए थे हथियार
इससे पहले कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे. सेना ने हथियार ऑपरेशन 'कोट नाला' के तहत बरामद किए थे. पिछले कुछ समय से सीमा पार से आंतकी भारत में घुसने की साजिश बना रहे हैं.
मतगणना को लेकर कश्मीर में सुरक्षा कड़ी
जम्मू और उधमपुर लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार (4 जून) को मतगणना होनी है, जिसमें 34 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. जिन प्रमुख उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होना है उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू के मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा और पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह और कांग्रेस के रमन भल्ला शामिल हैं.
निर्वाचन अधिकारी एवं जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने बताया, ‘4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. त्रि स्तरीय सुरक्षा की गई है.’ अधिकारी ने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा उपायों, रसद और आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करने के बाद कहा कि मतगणना प्रक्रिया पॉलिटेक्निक कॉलेज और एमएएम कॉलेज में होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, लश्कर के 2 आतंकी ढेर