डीएनए हिंदी: लोकसभा में आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी का वीडियो सामने आया. विपक्ष उन पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. अब बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने कहा है कि इससे पहले दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बार-बार गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. इसी को लेकर जवाब देते हुए बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा है कि नई और हाईटेक संसद में इतने कैमरे लगे हैं, अगर बीजेपी या निशिकांत दूबे उनके खिलाफ लगाए जा रहे इन आरोपों को साबित कर दें तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
अब दानिश अली ने कहा है, 'पूरे देश, पूरी दुनिया ने देखा है कि क्या हुआ, इससे बीजेपी का चरित्र सामने आ गया है. बीजेपी का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप 48 घंटे बैठने के बाद कम से कम कोई आरोप तो ढंग का लगा दे. दानिश अली अभी इतना नहीं गिरा है कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करे, हमारे संस्कार ऐसे नहीं हैं. रमेश बिधूड़ी पीएम पद की गरिमा को तार-तार कर रहे थे, मैंने चेयर से इसी को सदन की कार्यवाही से हटाने की अपील की थी. बीजेपी का पूरा तंत्र लगा हुआ है कि दानिश अली के खिलाफ कुछ मिल जाए. मैं तो कहता हूं कि कहीं कोई सीसीटीवी हो, कहीं कोई वीडियो हो तो साबित करें कि मैंने ऐसा कहा. मैं राजनीति छोड़ दूंगा.'
यह भी पढ़ें- UP में योगी राज में हुए एनकाउंटर में कितने अपराधी हुए ढेर, जानें सारी डिटेल
बीजेपी की ओर से निशिकांत दुबे ने लगाए आरोप
निशिकांत दुबे ने दावा किया कि दानिश अली ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी देशभक्त जनप्रतिनिधि के लिए अपना संयम खो देने और ऐसे अशोभनीय शब्द बोलकर उनके जाल में फंस जाने के लिए काफी है.' साथ ही, निशिकांत दुबे ने स्पष्ट शब्दों में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी सभ्य समाज उन्हें सही नहीं ठहरा सकता. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'लेकिन लोकसभा अध्यक्ष को दानिश अली की अशोभनीय टिप्पणियों और आचरण की भी जांच करनी चाहिए. लोकसभा के नियमों के तहत किसी सांसद को आवंटित समय के दौरान उनके बोलते वक्त टोकने, बैठे-बैठे बोलने और लगातार टीका-टिप्पणी करने के लिए भी सजा देने का प्रावधान है.'
#WATCH | Delhi: BSP MP Danish Ali says "...BJP's crisis management group should have at least made proper allegations after sitting for 48 hours. Danish Ali has not stooped so low that he will make such comments about the Prime Minister...These allegations are baseless, I do not… https://t.co/NFNqtgsKrN pic.twitter.com/RrlcxJ4XHK
— ANI (@ANI) September 23, 2023
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए दानिश अली ने 'एक्स' पर कहा कि कुछ बीजेपी नेता इस चर्चा को हवा दे रहे हैं कि उन्होंने बिधूड़ी को उकसाया. उन्होंने कहा, 'सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री की गरिमा की रक्षा करने की कोशिश की और पीठासीन अधिकारी से मोदीजी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए बहुत ही आपत्तिजनक शब्दों को कार्यवाही से हटाने की अपील की.'
यह भी पढ़ें- जयपुर में सरकार पर राहुल गांधी का हमला, मोदीजी OBC को दे रहे धोखा
क्या है मामला?
दरअसल, रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को एक बड़ा विवाद पैदा हो गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी और उनकी पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है. विपक्षी दलों ने बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और अन्य दलों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
दानिश अली ने बीजेपी को दी चुनौती, 'आरोप साबित कर दें, मैं राजनीति छोड़ दूंगा'