डीएनए हिंदीः पैगंबर मोहम्मद (Prophet Controversy) को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बाद पूरे देश में हंगामा मचा था. इस मामले को लेकर कोलकाता के नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन (Kolkata Police) ने नूपुर शर्मा को तलब किया था. उन्हें सोमवार को हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया था. नूपुर शर्मा ने नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन को मेल कर जान का खतरा बताया है. उन्होंने पेश होने के लिए 4 सप्ताह का समय मांगा है. वहीं पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, हालांकि बीजेपी ने इसका विरोध किया.

कई शहरों में हुए थे दंगे  
नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ 12 देशों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के कई जिलों मुर्शिदाबाद और हावड़ा के धूलागढ़, कोना एक्सप्रेसवे, उलुबेरिया सब-डिवीजन में विभिन्न स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो गईं थीं. थीं इसके मद्देनजर हावड़ा और मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी और कर्फ्यू  लगाया गया था. सीएम ममता बनर्जी ने नुपूर शर्मा के बयान की निंदा की थी और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः Where is Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी और विवाद के बाद अब कहां हैं नूपुर शर्मा

कोलकाता पुलिस ने भेजा था समन
इस मामले को लेकर कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके की निवासी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ नारकेलडांगा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उस आरोप के आधार पर नारकेलडांगा थाना पुलिस ने नुपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. नुपुर शर्मा ने मेल और स्पीड पोस्ट से थाने में चिट्ठी भेज 4 सप्ताह का समय मांगा है.  

ये भी पढ़ेंः Nupur Sharma Controversy: कौन हैं नूपुर शर्मा जिनकी विवादित टिप्पणी की वजह से मचा है दुनिया भर में हंगामा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Prophet Controversy Nupur Sharma says danger of life, sought 4 weeks time to appear before Kolkata Police
Short Title
नूपुर शर्मा को जान का खतरा, कोलकाता पुलिस से पेश होने के लिए मांगा 4 सप्ताह का स
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nupur Sharma
Date updated
Date published
Home Title

नूपुर शर्मा को जान का खतरा, कोलकाता पुलिस से पेश होने के लिए मांगा 4 सप्ताह का समय