डीएनए हिंदी: एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का बयान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला रहा है. इसको लेकर देश के भी कई इलाकों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. वहीं इस मामले में नूपुर के खिलाफ मौत की धमकियों और उदयपुर या अमरावती हत्याकांड को लेकर अब मुस्लिम संगठन सक्रिय हैं और हत्यारों के खिलाफ मुखरता से बयान दे रहे हैं. इस बीच असम के मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने  इस तरह के बयान देने वालों को बेवकूफ करार दिया है. 

दरअसल, असम के मुस्लिम नेता और AIUDF सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि भारत में सभी हिंदू थे. इस्लाम की खूबियां देखकर वो मुसलमान हुए हैं. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ देश में कुछ कट्टरवादी मुसलमानों की गैर जिम्मेदाराना भूमिका रही है. साथ ही उन्होंने सिर कलम जैसी धमकियों का भी विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि विरोध के नाम पर हिंसा का प्रसार करना सरासर गलत है. 

पूर्वजों को बताया हिंदू

गौरतलब है कि विरोध प्रदर्शनों में नूपुर शर्मा के सिर तन से जुदा करने की बातें  कही जा रही हैं. वहीं अब इस बयान को लेकरअजमल ने कहा, "सर कलम की बात कहने वाले बेवकूफ हैं. यह इस्लाम के खिलाफ है. मोहम्मद को पत्थर मारा गया था, अगर इस समय अल्लाह उन पत्थर मरने वालों को पीस कर मर देता तो क्या इस्लाम इतना बढ़ता?"

बदरुद्दीन अजमल ने कहा, "अभी दुनिया में 200 करोड़ मुसलमान हैं. हमारे बाप दादा सब हिंदू थे लेकिन इस्लाम की खूबियों की वजह से धर्म बदल लिया. इस्लाम की खूबी यही है कि जो भी बड़ी-बड़ी बात करता है, उसे ऊपरवाले के हाथ में छोड़ देना चाहिए."

गाय न काटने की अपील 

खास बात यह है कि यह वहीं बदरुद्दीन अजमल हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही मुसलमान भाईयों से अपील की थी कि वे इस बार ईद के मौक पर गाय की कुर्बानी न दें और भाई चारे की भावनाओं को विस्तार दें.

अपने बयान में अजमल ने 'सिर तन से जुदा' करने वालों पर तगड़ा हमला बोला है.' उन्होंने  कहा,"अगर इन लोगों में हिम्मत है तो अपना सिर कलम कर के दिखा दें उनके अंदर इतनी भी ताकत नहीं होगी कि खुद चाकू उठा सकें. इसलिए इन धमकियों का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है."

अजमल ने कहा, "हिंदुओं का सनातन धर्म गाय को मां मानता है और उसकी पूजा करता है. हमें उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए. इस्लामी मदरसे दारुल उलूम देवबंद ने 2008 में एक सार्वजनिक अपील की थी कि बकरीद पर गाय की कुर्बानी न दी जाए और उसने यह बताया था कि इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि गाय की ही बलि देनी होगी."

ED ने वीवो पर की बड़ी कार्रवाई, 48 ठिकानों पर रेड में जब्त किए 465 करोड़ रुपये

तेजी से बढ़ा है विवाद

आपको बता दें किल पिछले दिनों बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उदयपुर में एक दर्जी को गला काटकर निर्मम तरीके से मारा गया था जिसके बाद अमरावती में भी इसी तरह एक केमिस्ट की हत्या की गई थी जिसके बाद से लगातार सिर तन से जुदा करने की बात पर विवाद बढ़ रहा है और मुस्लिम संगठन तक ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

ममता ने महुआ मोइत्रा को दी माफी की नसीहत, कहा- गलतियां सुधारी जा सकती हैं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Prophet Controversy: Badruddin Ajmal, furious at the talk of beheading said - these people are stupid
Short Title
सिर कलम करने की बातों पर भड़के बदरुद्दीन अजमल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prophet Controversy: Badruddin Ajmal, furious at the talk of beheading said - these people are stupid
Date updated
Date published
Home Title

सिर कलम करने की बातों पर भड़के बदरुद्दीन अजमल, बोले- बेवकूफ हैं ये लोग