डीएनए हिंदीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) कोविड (Covid Positive) संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. एक दिन पहले की उनकी मां और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पॉजिटिव पाई गईं थीं. सोनिया गांधी के अलावा उनके साथ बैठक में शामिल कुछ कांग्रेस नेता भी कोरोना संक्रमित हो हुए हैं.

प्रियंका गांधी कल ही लखनऊ से दिल्ली लौटी थीं. वो दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के लिए लखनऊ गई थीं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं. मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं. सभी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है.

ये  भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election: हरियाणा में कांग्रेस के 3 विधायक 'लापता', 4 सीटों के लिए BJP ने बनाया ये प्लान

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं. सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं. सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट किया हुआ है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Priyanka Gandhi tested positive for COVID 19
Short Title
सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी हुईं COVID संक्रमित
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Gandhi tested positive for COVID 19
Caption

Priyanka Gandhi (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी COVID पॉजिटिव, हुईं क्वारंटीन