Haryana Assembly Elecctions: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के नारायणगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा ने यहां कि किसानों का अनादर किया है. वहीं भाजपा से किसानों को केवल लाठी चार्ज मिला, आंसू गैस मिले, लेकिन MSP पर कानूनी गारंटी नहीं मिली.
PM Modi के पास नहीं होता 5 मिनट युवाओं के लिए
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि यहां पर बेरोजगारी चरम पर है, जबकि यहां के नौजवान कर्मठ हैं. आपको अग्निवीर मिला, युवा देश के लिए बार्डर पर जाता है और वापस आकर फिर से संघर्ष करता है. यहां के बच्चे खिलाड़ी सड़क पर बैठ कर संघर्ष करते हैं, लेकिन PM के पास 5 मिनट नहीं होता मिलने के लिए.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा दांव, गाय को दिया 'राज्यमाता' का दर्जा
राहुल गांधी आपके लिए जान देने को तैयार- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि यह कांग्रेस की लहर है. आपके सम्मान की लहर है. अगर आप बंट गए तो आपको सम्मान बिल्कुल नहीं मिल पाएगा. आप इस लहर को औप मजबूत बनाइए. भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है, यह आपके लिए समर्पित है. साथ ही राहुल जी आप लोगों के लिए जान तक देने के लिए तैयार हैं.
अडानी के पास कहां से आता है पैसा
इतना ही नहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैने सभी लोगों के भाषण सुने हैं. सबके भाषण में सम्मान शब्द का जिक्र जरूर होता है, लेकिन ये भी जरूरी है कि आपके जेब में कितने पैसा दिए जा रहा हैं और कितना निकाला जा रहा है, ये भी जानना जरूरी है. वहीं लोगों की जेब में, बैंक अकाउंट में कितने पैसे हैं ये भी जानना जरूरी है. आपको लोगों को पूछना चाहिए कि ज्यादा पैसा निकल रहा है या फिर अंदर जेब में आ रहा है. अगर निकलता है तो कौन निकाल रहा है और आता है तो कौन देता है. अब अडानी जी के बारे में ही सोचिए, वो फावड़ा नहीं चलाते मेहनत भी नहीं करते, लेकिन उनके पास सुनामी की तरह पैसा आता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'BJP सरकार में किसानों को मिले हैं लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले', प्रियंका गांधी का PM मोदी पर बड़ा तंज