डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के चुनावों में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस (Congress) में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. पार्टी संगठन स्तर पर कई अहम बदलाव करने जा रही है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से यूपी कांग्रेस का प्रभाव वापस लिया जा सकता है. यह जिम्मेदारी किसी और नेता को दी जा सकती है. पार्टी हाईकमान इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है.
23 अगस्त को होगी अहम बैठक
मंगलवार को 10 जनपथ पर कांग्रेस की एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में तेलंगाना के प्रमुख नेता शामिल होंगे. इस बैठक में मुंगोडे उपचुनाव पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी से यूपी का प्रभार वापस लिया जाएगा. माना जा रहा है कि बैठक में प्रियंका गांधी को तेलंगाना का प्रभार देने पर विचार होगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि केसः मस्जिद में कोर्ट कमिश्नर सर्वे किया जाएगा या नहीं? कोर्ट आज करेगा सुनवाई
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नहीं दिखा कमाल
प्रियंका गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्वी यूपी का प्रभार दिया गया था. इसमें कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. खुद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए. इसके बाद प्रियंका गांधी को यूपी कांग्रेस का प्रभार दिया गया. इस दौरान यूपी में विधानसभा चुनाव हुए. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल दो ही सीटें मिली. विधानसभा चुनावों में यह यूपी का अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा. बता दें कि कांग्रेस काी शर्मनाक हार के बाद अजय कुमार लल्लू ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अभी तक यह पद खाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रियंका गांधी से वापस लिया जा सकता है यूपी का प्रभार, कांग्रेस कर रही बड़े बदलाव की तैयारी