सदन में आज शुक्रवार को संविधान पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में पहला भाषण भी दिया है. अन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे देश में संवाद और चर्चा की परंपरा रही है. ये गौरवशाली परंपरा है.
सरकार के निशाने पर आरक्षण
प्रियंका गांधी ने कहा है कि ' देश में जाति जनगणना आज की जरूरत है. जाति जनगणना से पता चल जाता है कि किसकी कितनी संख्या है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि 'सरकार आरक्षण को कमजोर करने का काम कर रही है. लोकसभा में ये नतीजे नहीं आते तो ये संविधान बदलने का काम भी शुरू कर देते.'
कई लोग भाजपा की वॉशिंग मशीन में धुल गए हैं
उन्होंने अपने पहले भाषण में उन्नाव रेप पीड़िता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उन्नाव की रेप पीड़िता को न्याय नहीं मिला है. संविधान ने महिलाओं की आवाज उठाने की ताकत दी है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP के पास वॉशिंग मशीन है. कई सारे लोग सदन में ऐसे है जो उधर जाकर बैठ गए हैं. ये लोग वॉशिंग मशीन में धुल गए हैं, इसलिए पहचान में नहीं आ रहे है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
'कई लोग BJP की वॉशिंग मशीन में धुल गए हैं, इसलिए पहचान में नहीं आ रहे हैं.' पहले भाषण में बोली प्रियंका गांधी?