डीएनए हिंदी: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी एक बार फिर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की तारीफों के पुल बांध रही हैं. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका के सुर बदल गए हैं. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) भी इंडिया गठबंधन में है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता बदलाव चाहती है. अब अगर 2024 में प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो वही जीतेंगी. उन्होंने यह बी कहा कि इंडिया गठबंधन अभी फ्रंटफुट पर है और हमारी जीत तय है. जनता अब झूठे वादों और छलावों में नहीं आने वाली है. हम पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं.
वाराणसी से प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार?
शनिवार को एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगी तो वह जरूर जीतेंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई चर्चा नहीं है. चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन उस सीट पर कौन उम्मीदवार होगा यह तय करेगी. उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और पूरे देश में इस वक्त परिवर्तन का ही माहौल है. शिवसेना सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन इस वक्त रेस में आगे है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बाढ़-बारिश और भूस्खलन के कहर से टूटा प्रीति जिंटा का दिल, पोस्ट में छलका दर्द
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से यह चर्चा है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि प्रियंका अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से चुनाव लड़ सकती है. 2019 में राहुल गांधी को इस सीट से हार मिली थी और उन्हें स्मृति इरानी ने हराया था. हालांकि सोनिया गाधी के स्वास्थ्य को देखते हुए अंदरखाने से ऐसी खबरें भी हैं कि प्रियंका अपनी मां की सीट रायबरेली से सोनिया गांधी की जगह पर चुनाव लड़ सकती हैं. अब अगले कुछ महीनों में यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि प्रियंका चुनावी राजनीति में उतरती हैं या अभी वह प्रचार और संगठन के ही काम देंखेंगी.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में हुई थी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग, पाकिस्तान से आए थे हथियार
शिवसेना और बीजेपी का रिश्ता टूटा
शिवसेना और बीजेपी का लंबे समय तक साथ रहा है लेकिन अब दो फाड़ हो चुकी पार्टी में से उद्धव ठाकरे गुट कांग्रेस गठबंधन के साथ है. 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और शिवसेना साथ रहेंगी. महाराष्ट्र में कांग्रेस को एनसीपी का भी साथ मिला है लेकिन मुश्किल यह है कि खुद एनसीपी में फूट पड़ गई है. अजित पवार चाचा का हाथ छोड़कर बीजेपी के साथ हो लिए हैं. विपक्षी एकता को बनाए रखना भी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. देखना यह है कि पार्टी अपने प्रदर्शन में कुछ सुधार कर पाती है या 2024 में भी सत्ता में हैट्रिक के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ही वापसी करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी, शिवसेना सांसद के दावे के बाद चर्चा शुरू