डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता रद्द की जाने के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को देशभर में एकदिवसीय सत्याग्रह किया. प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने 'संकल्प सत्याग्रह' किया गया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बीजेपी हर दिन अपमान करती है. प्रियंका ने कहा कि शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है, लेकिन तब किसी की सदस्यता रद्द नहीं होती है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. मेरे भाई को मीर जाफर कहा जाता है, बीजेपी हर दिन उसका अपमान करती है. बीजेपी के मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? देश के प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो केस नहीं होता और न ही बीजेपी के किसी नेता या मंत्री की सदस्यता रद्द की जाती है.
प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि देश जोड़ने के लिए हज़ारों किलोमीटर चलने वाला और शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी भी देश का अपमान नहीं कर सकता. प्रियंका दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधी राजघाट पर एक सभा को संबोधित कर रही थीं. राहुल गांधी को 2019 के एक आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की अदालत ने दोषी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया. प्रियंका ने कहा कि समय आ गया है कि "अहंकारी सरकार" के खिलाफ आवाज उठाई जाए क्योंकि राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकना देश और लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर एक दिन का सत्याग्रह कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने बीजेपी से पूछा- क्या भगवान राम और पांडव भी परिवारवादी थे?
'हम किसी से नहीं डरेंगे'
राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया था. इससे एक दिन पहले सूरत की एक अदालत ने उन्हें ‘मोदी उपनाम’ संबंधी बयान के मामले में दोषी करार दिया था. चार बार के सांसद 52 वर्षीय राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर अगर ऊपरी अदालत रोक नहीं लगाती है, तो वह 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के लिए राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया गया है और जनता इस कार्रवाई के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब देगी. राजघाट के बाहर ‘संकल्प सत्याग्रह’ में जमा हुए लोगों से प्रियंका ने कहा कि मेरे परिवार ने खून से इस देश में लोकतंत्र को सींचा है. हम इस देश में लोकतंत्र के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. कांग्रेस के महान नेताओं ने इस देश में लोकतंत्र की नींव रखी है. अगर उन्हें लगता है कि वे हमें डरा सकते हैं, तो वे गलत हैं. हम नहीं डरेंगे. हम अब चुप रहने वालों में से नहीं हैं.
मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है। शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है। मेरी मां का अपमान किया जाता है। आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते?… pic.twitter.com/6DdhMvBzWv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
शहीद के बेटे को मीर जाफर कहा
प्रियंका ने पूछा कि क्या शहीद प्रधानमंत्री का बेटा देश का अपमान कर सकता है और कहा कि यह उस प्रधानमंत्री का अपमान है जिसने अपना बलिदान दिया है. आपने एक शहीद के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा, संसद में उसकी मां का अपमान किया. संसद में प्रधानमंत्री पूछते हैं कि यह परिवार 'नेहरू' उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करता. आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडितों की परंपरा का अपमान किया है. लेकिन आपके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं होता है या आपको दो साल की सज़ा नहीं मिलती है और आपको कोई अयोग्य नहीं ठहराता है. क्यों?” प्रियंका ने कहा कि आज तक वे "हमारे परिवार’ का अपमान करते रहे हैं और “ हम चुप रहे लेकिन अब और नहीं. उन्होंने पूछा, “आप एक शख्स का कितना अपमान करेंगे?” उन्होंने साथ में यह भी पूछा कि वनवास पर भेजे गए भगवान राम भी क्या ‘परिवादवादी’ थे.
ये भी पढ़ें- Live: 45 पुलिसकर्मी, 6 गाड़ियां और 2 वज्र वाहन, अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकली यूपी पुलिस
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि देश की संपत्ति को लूटा जा रहा है और यह एक व्यक्ति को दी गई है. यह संपत्ति लोगों की है और इसे कोई नहीं छीन सकता है. जब अहंकारी तानाशाह पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं तो वे सवाल पूछने वालों को दबाने की कोशिश करते हैं. यह पूरी कैबिनेट, सरकार और सांसद एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और जांच नहीं कर रहे हैं. कौन है ये अडाणी जिसका नाम आते ही हर कोई उसके समर्थन में आ जाता है. प्रियंका ने पूछा कि क्या यही लोकतंत्र की जननी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'शहीद पिता के बेटे को मीर जाफर कहा, उनकी सदस्यता क्यों नहीं हुई रद्द?' प्रियंका गांधी का BJP पर हमला