डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता लालू प्रसाद यादव ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी बने, उसे बिना पत्नी के नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को बिना पत्नी के पीएम आवास में नहीं रहना चाहिए, यह गलत है. महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक के बारे में लालू यादव ने कहा कि राजनीति से कभी कोई रिटायर नहीं होता, शरद पवार जी बहुत मजबूत नेता हैं.
लालू यादव ने महागठबंधन की संभावित सीटों के बारे में कहा कि 2024 में इसे 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार और राहुल गांधी को शादी की सलाह के सवाल पर लालू यादव ने कहा, 'पीएम जो भी हो, बिना पत्नी के नए रहना चाहिए. प्रधानमंत्री के आवास में बिना पत्नी के रहना गलत है, इसे खत्म करना चाहिए.' उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचारियों के कन्वेनर हैं, जिसको भ्रष्ट कहते थे उसी को मंत्री बनाया है.
यह भी पढ़ें- AICC की मीटिंग में आए सचिन पायलट, राजस्थान पर हो गया फैसला? राहुल गांधी बताएंगे पूरी बात
#WATCH | When asked about the PM face from Opposition & his earlier advice to Rahul Gandhi to get married, RJD chief Lalu Prasad Yadav says, "Whoever becomes the PM should not be without a wife. Staying at PM residence without a wife is wrong. This should be done away with..,"… pic.twitter.com/uh0dnzyoJk
— ANI (@ANI) July 6, 2023
'अजित पवार के कहने से कोई रिटायर नहीं हो जाएगा'
विपक्षी एकता के बारे में लालू यादव ने कहा, '17 पार्टियों के नेता एकजुट हो रहे हैं. बीजेपी के नेता जो कहते हैं, उन्हें कहने दीजिए. वे जा रहे हैं, उनका पूरा सफाया होगा. शरद पवार बहुत मजबूत नेता हैं लेकिन यह सब उनके भतीजे अजित पवार कर रहे हैं. उनके कहने से कोई रिटायर नहीं होगा, राजनीति में कोई कभी रिटायर नहीं होता है.' बता दें कि लालू यादव इन दिनों मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली आए हैं.
यह भी पढ़ें- जिस आदिवासी पर प्रवेश शुक्ला ने कर दी थी पेशाब, शिवराज सिंह चौहान ने घर बुलाकर धोए उसी के पैर
बीते दिनों पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी कर लेने की सलाह दी थी. राहुल गांधी से लालू यादव ने कहा था कि अब आप बात मानिए और शादी कर लीजिए, आपकी मम्मी हमसे कहती हैं कि आप बात मानते ही नहीं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लालू यादव बोले, 'जो भी प्रधानमंत्री बने बिना पत्नी के न हो, PM आवास में बिना पत्नी के रहना गलत'