डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दो दिवसीय गुजरात दौर पर आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह गांधीनगर से मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा अहमदाबाद मेट्रो रेल के पहले चरण का शुभारंभ भी करेंगे. इस दौरान वह मेट्रो की सवारी भी करेंगे. पीएम मोदी अंबाजी में 7 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इन योजनाओं में पीएम आवास योजना भी शामिल है. इसके अलावा अंबाजी मंदिर में तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई ब्रॉड गेज लाइन समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.
नई ट्रेन में क्या होगा खास?
नई वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इस ट्रेन को कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) से लैस किया गया है. वहीं इसके हर कोच में चार इमरजेंसी दरवाजे भी जोड़े गए हैं. इससे इस ट्रेन की सुरक्षा में इजाफा होगा. इसके कोच के बाहर भी दो कैमरों के बजाए चार कैमरे लगाए गए हैं. इससे पूरे प्लेटफॉर्म का विजन मिलेगा. नई ट्रेन के कोच में सुरक्षा के हिसाब से लेवल-II सेफ्टी इंटीग्रेशन सर्टिफिकेशन मिला है. इस ट्रेन में आग का पता लगाने वाली प्रणाली भी लगाई गई है. ट्रेन में बिजली गुल होने की स्थिति में हर कोच में 4 इमरजेंसी लाइटिंग होगी.
ये भी पढ़ेंः मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार की हरी झंडी, आज कर सकते हैं नामांकन
अहमदाबाद मेट्रो की करेंगे सवारी
पीएम मोदी आज अहमदाबाद मेट्रो रेल के पहले चरण के शुभारंभ कार्यक्रम शामिल होंगे. अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाने के बाद कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल में यात्रा भी करेंगे. इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट के उद्घाटन के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम मोदी आज वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, ये है इसकी खासियत