Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का चेहरा तय होने तक कई दिनों तक असमंजस बनी रही. अब महाराष्ट्र में उद्धव गुट के नेता के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद नया बवाल शुरू हो गया है. बाबरी मस्जिद विध्वंस पर शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी मिलिंद नार्वेकर के एक पोस्ट में बावरी मस्जिद विध्वंस की तारीफ की. इस पोस्ट के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी से अलग होने का फैसला किया है. बता दें महाराष्ट्र में सपा के दो विधायक हैं.
क्या था मिलिंद नार्वेकर का पोस्ट?
शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का कथन- 'मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया' पोस्ट किया. नार्वेकर ने इस पोस्ट में बावरी मस्जिद विध्वंस की तस्वीर पर बाल ठकरे, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर भी लगाई है. सपा की महाराष्ट्र इकाई ने इस पोस्ट का विरोध किया है.
— Milind Narvekar (@NarvekarMilind_) December 5, 2024
यह भी पढ़ें - Maharashtra Cabinet: कौन होगा सीएम कौन डिप्टी सीएम, देखें महाराष्ट्र कैबिनेट की संभावित लिस्ट
हम MVA छोड़ रहे हैं- सपा
सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन महाविकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं!' अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) द्वारा एक समाचार पत्र में एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वालों को बधाई दी गई थी. अगर एमवीए भी ऐसी भाषा बोलता है तो भाजपा और उनमें क्या अंतर है. हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए. मैं इस संबंध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं. हम एमवीए छोड़ रहे हैं.
समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन माविकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना UBT की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज़ गवारा नहीं!#SamajwadiParty #MahaVikasAghadi #Maharashtra pic.twitter.com/dblr3fIynB
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) December 7, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'बाबरी विध्वंस पर अभिमान....', उद्धव गुट के नेता के पोस्ट के बाद सपा ने किया MVA से अलग होने का ऐलान