जम्मू कश्मीर में पिछले 6 सालों से जारी राष्ट्रपति शासन अब खत्म हो गया है. प्रदेश में अब नई सरकार बनने की ओर अग्रसर है. आपको बताते चलें कि कश्मीर के विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ़्रेंस को 49 सीटों पर जीत मिली है, वहीं बीजेपी के खाते में 29 सीटें आई हैं. प्रदेश में कुल विधानसभा की 90 सीटें मौजूद हैं.
2014 में हुए थे विधानसभा
जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इससे पहले 2014 में विधानसभा के चुनाव हुए थे. उस समय प्रदेश में पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. मुफ्ती मोहम्मद सईद राज्य के सीएम बने थे. उनकी मौत के बाद महबूबा मुफ्ती सीएम की कुर्सी पर बैठी. 2018 में ये सरकार गिर गई थी. बीजेपी ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद 2019 में राज्य का बंटवारा कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो यूटी बनाए गए. साथ ही धारा 370 को भी खत्म कर दिया गया.
उमर अब्दुल्ला होंगे अगले सीएम
विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद एनसी सरकार बनाने जा रही है. उमर अब्दुल्ला प्रदेश के अगले सीएम होंगे. एनसी पहले से ही कांग्रेस के साथ सरकार में है. साथ ही उसे निर्दलीयों का भी समर्थन हासिल है.
जानें कैसा होगा कैबिनेट
जम्मू-कश्मीर में नई कैबिनेट अब बनने ही वाला है. उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली सरकार का शपथ ग्रहण होने को है. नई कैबिनेट गठन की तारीख 16 अक्टूबर हो सकती है. इसका गठन श्रीनगर में होगा. हालांकि तारीख को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बताते चलें कि पिछले दिनों एनसी पार्टी मीटिंग हुई थी, इसमें आपसी सहमति से उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का लीडर चुना जा चुका है. इस मीटिंग को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया को सूचित किया. कैबिनेट में वरिष्ठ और बड़े नेताओं को जगह मिलने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद बनेगी नई सरकार, जानें कैसा होगा कैबिनेट