डीएनए हिंदी: गोवा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों (Goa Congress MLA) के बागी होने की आशंका के बीच पार्टी ने अपने 11 में से 5 विधायकों को चेन्नई (Chennai) भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक विधानसभा की कार्रवाई खत्म होते ही पांचों विधायकों को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया था. गौरतलब है कि कांग्रेस के इस फैसले को अपने विधायकों को राष्ट्रपति चुनावों (President Election 2022) में क्रॉस वोटिंग करने से रोकने और डैमेज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनावों को लेकर मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस को डर है कि गोवा कांग्रेस के विधायक क्रॉस वोटिंग भी कर सकतें है. वहीं दावे यह भी किए जा रहे हैं कि कांग्रेस के विधायक बीजेपी से संपर्क में भी हैं. कांग्रेस पार्टी अब डैमेज कंट्रोल की कोशिशों में जुट गई है और इसी रणनीति के तहत ही इन विधायकों को चेन्नई भेजा गया है और माना जा रहा है कि इन सभी को अब मतदान के दिन सोमवार को ही गोवा वापस लाया जाएगा.
Five Goa Congress MLAs- Carlos Alvares Ferreira, Sankalp Amonkar, Yuri Alemao, Rodolfo Fernandes and
— ANI (@ANI) July 16, 2022
Altone D’Costa flew to Chennai yesterday after the Assembly session. They will come to Goa on July 18 to vote for the Presidential elections: Sources
ITR Filing: अगर आपका भी कटता है TDS तो जानिए कौन सा ITR फॉर्म भरना होगा सही
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कांग्रेस ने अपने नेता प्रतिपक्ष का पद वरिष्ठ नेता माइकल लोबो से छीन लिया था. इसके पीछे पार्टी ने दावा किया था कि लोबो बीजेपी से साठ-गांठ करके पार्टी के विधायकों को बीजेपी में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी के चलते उनके खिलाफ यह सख्त कदम उठाया था. उस दौरान ही पार्टी की आंतरिक फूट बाहर आ गई थी.
गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को पैसे का लालच देकर खरीदने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी ने पार्टी विधायकों को शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं.
होटल से हॉस्पिटल और दही से लेकर लस्सी तक... 18 जुलाई से महंगी हो जाएंगी ये जरूरी चीजें
वहीं अपने ऊपर हुई कार्रवाई के बाद ही कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा था कि उनकी बीजेपी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है और उन्होंने दलबदल की साजिश रचने के आरोपों से इनकार किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
President Election 2022 से पहले कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल, चेन्नई भेजे गए गोवा के 5 MLA