राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) आज लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रही हैं. साथ ही अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप के बारे में बता रही हैं. बताते चलें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र चालू है. सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ ग्रहण कर चुके हैं. सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. साथ ही सफल आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग को भी बधाई दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने आगे कहा कि 'कश्मीर में मतदान के कई रिकॉर्ड टूटे, घाटी ने देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया गया. केंद्रीय बजट भविष्योन्मुखी दस्तावेज होगा, सुधारों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-ईडी के बाद अब CBI के शिकंजे में फंसे Kejriwal, कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा


'भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था'
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि 'सरकार कृषि उत्पादों के भंडारण की दिशा में काम कर रही है. कृषि उपजों के लिए एमएसपी बढ़ाया गया है. दुनिया भर में जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है, भारतीय किसान इस मांग को पूरा करने में सक्षम हैं. सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया है. भारत ने कई वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाए हैं. सरकार ने गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.8 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया है. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे.' 

'दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बताया कि 'लोकसभा और विधानसभाओं में अधिक भागीदारी की मांग करने वाली महिलाओं को महिला आरक्षण कानून से अधिकारसंपन्न बनाया गया है. बैंकों की मजबूती उन्हें ऋण आधार बढ़ाने में सक्षम बनाती है, राष्ट्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देती है. सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रखने की खातिर सुधार प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए. हाल की परीक्षाओं में हुई पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को दंड दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार डिजिटल इंडिया, डाक नेटवर्क का इस्तेमाल करके दुर्घटना और जीवन बीमा का कवरेज बढ़ाने के लिए काम कर रही है. परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं के मामलों की उच्च-स्तरीय जांच की जा रही है. दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. सीएए कानून के तहत सरकार ने शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है. मैं ऐसे लोगों के बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.'

राष्ट्रपति मुर्मू ने दोनों सदनों को संबोधित किया
राष्ट्रपति मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करने संसद पहुंची थीं. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू का संसद भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वागत किया. इस अवसर पर एक अधिकारी हाथ में राजदंड सेंगोल लिए हुए थे. राष्ट्रपति की तरफ से 18वीं लोकसभा के गठन और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नयी सरकार बनने के बाद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया गया. राष्ट्रपति को संसद भवन के प्रांगण में सलामी दी गई. उन्हें वहां से उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा कक्ष तक ले गए.

(With PTI Inputs) 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Url Title
president droupadi murmu speech during lok sabha session 2024 live address both house
Short Title
अभिभाषण में राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- सरकार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
President Droupadi Murmu
Caption

President Droupadi Murmu

Date updated
Date published
Home Title

अभिभाषण में राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- सरकार की गारंटी डिलीवरी पर पूरा भरोसा

Word Count
574
Author Type
Author
SNIPS Summary
राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) सदनों को संबोधित करने संसद पहुंची थीं. इस दौरान राष्ट्रपति का संसद भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने स्वागत किया.