Prayagraj Accident: यूपी के प्रयागराज जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अभी तक इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है, जबकि 19 लोग घायल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया. पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया हैं. वहीं सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. जानकारी के अनुसार, प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार (14 फरवरी) की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ.
मेला क्षेत्र से लौट रहे थे सभी श्रद्धालु
हादसे का शिकार हुई बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे. इस सभी की उम्र लगभग 25 से 45 के बीच थी. इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ये सभी मेला क्षेत्र से लौट रहे थे. इस हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर अतंकवाद तक कई बड़े ऐलान, ट्रंप बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुए बड़े सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे तुंरत मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाएं. उन्होंने घायलों को के समुचित दिलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Prayagraj Accident
Prayagraj Accident: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने टकराई बोलेरो और बस, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल