उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. महाकुंभ मेले के दूसरे दिन मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को 2.50 से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान पुण्य लाभ अर्जित किया है. मेला प्रशासन के मुताबिक श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला बताया जा रहा है. इसमें 40 से 45 करोड़ लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. यानी हर दिन 1 करोड़ लोग पहुंचेगे. महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. ये 12 साल में एक बार होता है. सरकार ने कुंभ की सुरक्षा के लिए जमीन से लेकर आसमान तक अभूतपूर्व सुरक्षा की है. संगम के तट से लेकर शहर की गलियों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
75 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
महाकुंभ में सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस के अलावा सेंट्रल एजेंसियां और पैरामिलिट्री फोर्सेज के 75 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 70 जिलों की पुलिस, PAC, होमगार्ड, ATS, स्पेशल टास्क फोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ हर स्थिति पर नजर रखने लिए 2700 सीसीटीवी कैमरे, 100 NSG कमांडो, 4300 फायर सेफ्टी यूनिट, 400 महिला पुलिसकर्मी, आसमान में निगरानी के लिए ड्रोन और डिजिटल वॉरियर्स लगाए गए हैं.
प्रयागराज में एंट्री के लिए 7 रास्ते
महाकुंभ में दाखिल होने के लिए 7 गेट बनाए गए हैं. इन्हीं रास्तों के जरिए आप प्रयागराज में एंट्री कर सकते हैं. इनमें जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, कानपुर-फतेहपुर, लखनऊ-रायबरेली, रीवा और आखिरी रास्ता सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज में होकर जा रहा है.
इन रास्तों में आपको कई घेरे की सुरक्षा के गुरजना होगा. प्रयागराज से पहले थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चेक प्वाइंट बना रखे हैं. मेले की सुरक्षा को 6 जोन में बांटा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

mahakumbh security
70 जिलों की पुलिस, 2700 CCTV, NSG से लेकर ATS तक... महाकुंभ की सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर