दिल्ली चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से सबसे ज्यादा जिस नेता की चर्चा हो रही थी, वो प्रवेश वर्मा थे. वो दिल्ली प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक नई दिल्ली की सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए थे. इस सीट पर उन्होंने आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी. चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बहुमत हासिल होने के बाद उनके नाम को लेकर खूब सुर्खियां बनी थी. दिल्ली के नए सीएम को लेकर उन्हें प्रबल दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन आखिरी मौके पर रेखा गुप्ता के नाम को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से आगे बढ़ाया गया. उसके बाद से सियासी गलियारों में अटकलबाजियों का बाजार गर्म हो गया कि प्रवेश पार्टी के इस फैसले को लेकर खफा हैं. अब खुद मीडिया के सामने आकर प्रवेश वर्मा ने स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी के साथ हूं, और आखिरी सांस तक पार्टी के साथ ही रहूंगा. साथ ही आज उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्री पद के लिए शपथ ली है.
डिप्टी सीएम के पद को लेकर कही ये बात
आपको बताते चलें कि कल बीजेपी की विधायक दल की मीटिंग के दौरान प्रवेश वर्मा की ओर से ही रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव दिया गया. सीएम पद को लेकर रेखा गुप्ता के नाम का खुलासा होने के बाद से प्रवेश वर्मा को लेकर खबर चलने लगी कि वो दिल्ली की सरकार में डिप्टी सीएम की भूमिका में होंगे. डिप्टी सीएम को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि 'वो पार्टी के अनुशासित वर्कर हैं. साथ ही वो ऐसे ही बने रहेंगे. वो अपनी अंतिम सांस तक बीजेपी में ही रहेंगे.' उनकी ओर से आगे बताया गया कि पार्टी मुझे की तरफ से मुझे जैसा भी दायित्व प्रदान किया जाएगा, मैं उसे पूरा करता रहूंगा.'
अपने पिता सहेब सिंह वर्मा को किया याद
उन्होंने आगे अपने पिता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'उनके पिता सहेब सिंह वर्मा को बीजेपी ने दिल्ली का सीएम बनाया. केंद्र में मंत्री पद से भी नवाजा. वो अपनी अंतिम सांस तक बीजेपी के लिए कार्य करते रहे.' आपको बताते चलें कि प्रवेश वर्मा के पिता सहेब सिंह वर्मा 90 के दशक में दिल्ली के सीएम बने थे. उनके पिता दिल्ली बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Delhi CM Oath Updates: दिल्ली के CM के रूप में रेखा गुप्ता ने ली शपथ, PM Modi समेत ये नेता रहे मौजूद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi: 'आखिरी सांस तक BJP में रहूंगा', प्रवेश वर्मा ने दिया बड़ा बयान, डिप्टी सीएम के पद को लेकर कही ये बात