दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक धमाका हो गया. इसमें एक ऑटो चालक घायल हो गया. धमाके के बाद इलाके में सफेद धुएं का गुबार छा गया. मौके पर पहुंची NIA इस मामले की जांच कर रही है. इस बीच AAP सयोंजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध से दिल्ली के लोगों में डर का खौफ है, और गृहमंत्री नींद में सो रहे हैं.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में नाकाम रही है. दिल्ली में हर जगह डर और असुरक्षा का माहौल है. महिलाएं शाम 7 बजे के बाद बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं और मां-बाप अपनी बेटियों के बाहर जाने को लेकर चिंतित रहते हैं.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में मर्डर, जबरन वसूली, गोलीबारी और अपराध की घटनाएं आम हो गई हैं.'
'अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे अमित शाह'
केजरीवाल ने कहा, 'आज दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुए धमाका ने सबको हिलाकर रख दिया. दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए.'
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया, ‘बीजेपी और गृह मंत्रालय ने दिल्ली को जबरन वसूली और हिंसा का अड्डा बना दिया है. दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में आप की उपलब्धियों को भी गिनवाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'दिल्ली में मर्डर, रंगदारी और लूट, नींद से जागिए गृहमंत्री', प्रशांत विहार धमाके पर केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा