Hamas Terrorists Posters in Kerala: केरल के पलक्कड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कार्यक्रम में हमास लीडर इस्माइल हानिया और याह्या सिनवर के पोस्टर लगाए. मिली जानकारी के मुताबिक, पलक्कड़ के प्रसिद्ध मुस्लिम पीर त्रिथला की मजार पर उर्स का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सजे-धजे हाथियों पर सवार कुछ युवकों ने हमास लीडर इस्माइल हानिया और याह्या सिनवर के पोस्टर और बैनर लगाए. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. मामले पर विवाद बढ़ने पर भाजपा ने राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की मांग की है. बता दें, जिन हमास आतंकियों के पोस्टर और बैनर कार्यक्रम में लगाए गए उन्हें अलग-अलग ऑपरेशन में इजरायल ने मार गिराया था. 

क्या है पूरी घटना, यहां समझें
यह घटना केरल के पलक्कड़ जिले की बताई जा रही है. यहां वार्षिक उत्सव में हमास आतंकियों के पोस्टर और बैनर लहराए गए. पोस्टरों पर लिखा था- 'थारवाडीस, थेक्केभागम', जिसका मतलब पैतृक और पश्चिम की ओर होता है. नारे से कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलूस में शामिल लोग पश्चिम की ओर से आए नेताओं के एक बड़े परिवार का गौरवशाली हिस्सा थे. इस कार्यक्रम में हाथियों पर सवार कुछ युवकों ने हमास लीडर इस्माइल और याह्या सिनवर के पोस्टर लहराए. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी राज्य की सरकार पर हमलावर है. हालांकि, अभी तक इन बैनर और पोस्टर के संबंध में उर्स महोत्सव के आयोजकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. 


यह भी पढ़ें - Kerala Ragging Horror: नंगा किया, फिर प्राइवेट पार्ट से डंबल लटकाकर पीटा, नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर दरिंदगी, 5 स्टू़डेंट गिरफ्तार


 

भाजपा ने साधा निशाना
इस मामले पर अब तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार की जमकर आलोचना की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'एक साल पहले, जब @BJP4Keralam ने केरल में एक रैली के खिलाफ चेतावनी दी थी, जिसमें हमास नेता ने वर्चुअली भाग लिया था, तो  LDF सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब, पलक्कड़ में, एक उरुस उत्सव में, हजारों लोगों को मारने वाले आतंकवादियों का महिमामंडन किया गया - इस्माइल हनीयेह और याह्या सिनवार की तस्वीरों को हाथियों पर घुमाया गया, जहां एक कम्युनिस्ट मंत्री और एक पूर्व कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे.' 'यहां क्या संदेश दिया जा रहा है? @pinarayivijayan फिर से चुप क्यों हैं? अगर उनमें थोड़ी भी हिम्मत बची है, तो कार्रवाई करें! अगर नहीं, तो बस इस्तीफा दें और स्वीकार करें कि आप पूरी तरह से 'पराजयन' हैं!'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Posters of Hamas terrorists were waved in Kerala the matter escalated and BJP demanded resignation of CM VIDEO
Short Title
केरल में लहराए गए हमास आतंकियों के पोस्टर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केरल
Date updated
Date published
Home Title

केरल में लहराए गए हमास आतंकियों के पोस्टर, मामले ने पकड़ा तूल तो बीजेपी ने मांगा सीएम का इस्तीफा|VIDEO

Word Count
512
Author Type
Author