Sambhal violence: पुलिस ने संभल हिंसा के 74 उपद्रवियों की पहचान के लिए पोस्टर लगवाए हैं. वहीं, आरोपियों की पहचान बताने वाले को पुलिस ने इनाम देने का भी ऐलान किया है. नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पोस्टर चस्पा कर रही है. संभल हिंसा मामले में पुलिस अब तक 76 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है. अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्री चंद्र ने कहा कि सीसीटीवी में जिन उपद्रवियों के चेहरे नजर आए हैं उनकी पहचान के लिए पोस्टर लगाए जा रहे हैं. उनकी तलाश को लेकर लोगों से अपील की जा रही है. लोग इन चेहरों को पहचाने और इसकी जानकारी पुलिस को दें. पुलिस जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखेगी. 

कहां चिपकाए गए पोस्टर
संभल के सदर कोतवाली के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद की पिछली दीवार पर शुक्रवार को पोस्टर चिपकाए गए. वहीं बीते दिन गुरुवार को भी पोस्टर चिपकाए गए थे. चिपकाए गए उपद्रवी अज्ञात बताए जा रहे हैं. पोस्टर चस्पा कर पुलिस यह पता करना चाहती है कि ये उपद्रवी संभल के रहने वाले हैं या कहीं बाहर के रहने वाले हैं. पुलिस इनकी जांच में जुटी है. सीसीटीवी के आधार पर इनकी पहचान कर रही है. एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद ने बताया कि हाथ न आने वाले उपद्रवियों की की जानकारी देगा उसे इनाम दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें - Sambhal News: संभल में की जा रहीं चार बड़ी तैयारियां, DM ने बताया पूरा एक्शन प्लान


 

क्या हुआ था संभल में?
संभल में 19 नवंबर 2024 को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में जामा मस्जिद के मंदिर होने का वाद दायर किया गया था और शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के दौरान 24 नवंबर 2024 को हिंसा भड़क गई थी. मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पांच मौतें हो गई. वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया. पुलिस ने 12 अलग-अलग प्राथमिकी में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 37 लोगों के खिलाफ नामजद व 3750 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किए थे. पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Posters of 74 rioters of Sambhal violence were pasted police made a special plan reward was also announced
Short Title
संभल हिंसा के 74 उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा, पुलिस बनाया खास प्लान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संभल
Date updated
Date published
Home Title

संभल हिंसा के 74 उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा,  पुलिस बनाया खास प्लान, इनाम का एलान भी

Word Count
390
Author Type
Author