गुजरात के पोरबंदर में कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर नियमित अभ्यास का उड़ान भर रहे थे. भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जमीन से टकरा गया. इस दौरान हेलिकॉप्टर में आग लग गई और इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम और रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और दूसरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
हादसे में 3 लोगों की जान गई
गुजरात के पोरबंदर में यह हादसा हुआ है. पोरबंदर डीएम एसडी धनानी ने एक मीडिया चैनल को बताया कि इस हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत 3 जवान सवार थे. इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर रुटीन उड़ान पर था जिस दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल हादसे के कारणों की डिटेल सामने नहीं आई है. दुर्घटनाग्रस्त होने वाला हेलिकॉप्टर एएलएच ध्रुव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (AHL) का है. यह दो इंजन वाला हेलिकॉप्टर है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: Lalu Yadav के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब, 'अब हम हमेशा साथ हैं...'
ध्रुव हेलिकॉप्टर की मजबूती की दी जाती है मिसाल
ध्रुव हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कोस्टगार्ड साल 2002 से कर रही है. इसे मजबूत डिजाइन और सुरक्षित उड़ान के लिए जाना जाता है. ये हेलिकॉप्टर सर्च ऑपरेशन के अलावा कई तरह के प्राकृतिक आपदा में भी इस्तेमाल किया जाता है. बाढ़ और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा में इसका इस्तेमाल किया गया है. इसके अलवा, भारत इसे नेपाल और मालदीव जैसे देशों को निर्यात भी करता है. इससे पहले पिछले अक्तूबर में भी कोस्टगार्ड का एक हेलिकॉप्ट पोरबंदर के तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस हादसे में 3 लोगों की जान गई थी और एक क्रू मेंबर को बचाया जा सका था.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने IIT मद्रास के छात्र को बताया, 'Congress और BJP में क्या है फर्क'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Porbandar Plane Crash: पोरबंदर में कोस्ट गार्ड हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में गई 3 लोगों की जान