डीएनए हिंदी: भारत की राजनीति में जनता को गिफ्ट देने की रवायत पुरानी है. कहीं कोई सरकार बिजली-पानी फ्री देती है, कोई गैस तो कोई लैपटॉप. अब तमिलनाडु की एम के स्टालिन सरकार (MK Stalin Government) ने राज्य के लोगों को पोंगल त्योहार पर गिफ्ट देने की योजना (Pongal Gift Hamper Scheme) शुरू की है. इस योजना में राज्य के लोगों को नकद रुपये, चीनी, अनाज और गन्ना दिया जा रहा है. 15 से 18 जनवरी तक चलने वाला पोंगल त्योहार तमिलनाडु में धूमधाम से मनाया जाता है. तमिलनाडु सरकार की कोशिश है कि इससे पहले ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये पोंगल गिफ्ट दे दिए जाएं.

सीएम एम के स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई में Pongal Gift Hamper बांटे. इस गिफ्ट हैंपर के अंदर 1,000 रुपये, 1 किलो चावल, एक किलो चीनी और 1 गन्ना दिया जा रहा है. स्टालिन के अलावा पार्टी के बाकी मंत्री, विधायक और नेता भी इन दिनों जोर-शोर से गिफ्ट बांटने में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 14 या 15 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति? यहां जानें सही तिथि

विपक्ष ने की 5,000 रुपये देने की मांग
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में लगभग 2 करोड़ 20 लाख राशन कारड धारक हैं. हालांकि, कांग्रेस और एआईएडीएमके के नेताओं का कहना है कि स्टालिन सरकार पोंगल पर 1,000 रुपये ही दे रही है जोकि बहुत कम है. विपक्षी नेताओं की मांग है कि पोंगल त्योहार के मौके पर कम से कम 5,000 रुपये दिए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें- कैसे शुरू हुई मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने की परंपरा? जानिए धार्मिक महत्व व लाभ

क्या है पोंगल त्योहार?
पोंगल तमिल हिंदुओं का एक अहम त्योहार है. यही त्योहार देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रूपों और नामों से मनाया जाता है. उत्तर भारत में मकर संक्रांति और पंजाब में लोहड़ी का त्योहार भी लगभग इसी के जैसा होता है. ये सभी त्योहार फसल की कटाई से जुड़े हुए हैं. फसल पकने पर भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने के लिए तमिल लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Pongal Gift hamper Scheme tamilnadu government 1000 cash rice sugarcane and sugar for free
Short Title
Pongal Gift Scheme: 1000 रुपये कैश, चावल, गन्ना और चीनी बांट रही तमिलनाडु सरकार,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pongal Gift Scheme
Caption

Pongal Gift Scheme

Date updated
Date published
Home Title

Pongal Gift Scheme: 1000 रुपये कैश, चावल, गन्ना और चीनी बांट रही तमिलनाडु सरकार, जानिए क्यों