डीएनए हिंदी: हरियाणा के नूंह-मेवात हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने रविवार देर शाम दिल्ली के जंतर-मंतर पर महापंचायत आयोजित की थी. जिसमें एक समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए गए. इस पर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन विरोध जताते हुए महापंचायत को बीच में ही रोक दिया और भाषण देने के वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को साथ ले गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने हिंदू संगठन के आयोजकों को बताया कि उन्हें किसी विशेष धर्म पर टिप्पणी नहीं करने को कहा गया था, इसके बावजूद भड़काऊ भाषण दिए जाने लगे. पुलिस ने इसके बाद बैठक को समाप्त करने का निर्देश दिया. अखिल भारतीय सनातन फाउंडेशन और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित 'महापंचायत' को संबोधित करते हुए यति नरसिंहानंद ने कहा, ‘अगर इसी तरह हिंदुओं की आबादी घटती रही और मुसलमानों की बढ़ती रही तो हजारों साल का इतिहास खुद को दोहराएगा. फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ, उसे यहां भी दोहराया जाएगा.’ 

मेवात को बताया आतंकवादियों के किला
यति नरसिंहानंद पर पहले भी भड़काऊ टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस ने बीच में ही यति नरसिंहानंद के भाषण पर आपत्ति जताई. नरसिंहानंद के बाद मंच संभालने वाले हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया कि नूंह और मेवात ‘जिहादियों और आतंकवादियों के किले’ में तब्दील हो गए हैं और इन जगहों पर सेना और सीआरपीएफ का शिविर स्थापित करने की मांग की. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली: सातों सीटों पर क्लीन स्वीप की हैट्रिक के लिए बीजेपी ने तैयार किया मास्टर प्लान

पलवल में भी हुई थी महापंचायत
इससे पहले नूंह हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने पलवल में भी महापंचायत की थी. जहां जमकर भड़काऊ भाषण दिए गए थे. संगठनों ने कहा था कि जो ब्रज मंडल यात्रा अधूरी रह गई थी उसे पूरा किया जाएगा. पंचायत के बाद ऐलान किया गया है कि यह शोभा यात्रा अब 28 अगस्त को फिर से निकाली जाएगी. इसके अलावा, यह भी मांग की गई है कि हिंसा का शिकार हुए लोगों को मुआवजा दिया जाए और इस पूरे मामले की जांच NIA से कराई जाए. 

इस महापंचायत के लिए पुलिस की ओर से अधिकतम 500 लोगों की अनुमति दी गई थी लेकिन पंचायत में हजारों लोग शामिल हुए थे. हिंदू संगठनों ने आत्मसुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस लेने की सुविधा और कानून में रियायत की भी मांग की. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Police stopped the meeting of Hindu organizations at Jantar Mantar regarding Nuh violence
Short Title
नूंह हिंसा को लेकर जंतर-मंतर पर महापंचायत में भड़काऊ भाषण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नूंह हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने दिल्ली में की महापंचायत
Caption

नूंह हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने दिल्ली में की महापंचायत

Date updated
Date published
Home Title

नूंह हिंसा को लेकर दिल्ली में भड़काऊ भाषण, पुलिस ने भीड़ को हटाया
 

Word Count
417