Sukma Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के वाहन पर नक्सलियों के आईईडी हमले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने सुकमा-बीजापुर सीमा पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कई नक्सलियों को मारा गिराया. सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सलियों की मौत हो गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
बीजापुर में हुए नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया गया था, जिसमें नौ जवान शहीद हो गए थे. यह हमला उस समय हुआ जब जवान संयुक्त ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे. शहीदों में दंतेवाड़ा जिले के डीआरजी के आठ जवान और एक ड्राइवर शामिल थे.
घेराबंदी के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन
खुफिया एजेंसियों की जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने इस हमले के बाद सुकमा क्षेत्र में एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया. इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं.
एनकाउंटर जारी
मुठभेड़ सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा के जंगलों में शुरू हुई थी. पुलिस ने इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया और कई नक्सलियों को मार गिराया. अभी भी गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है, और पुलिस को नक्सलियों के ठिकानों के बारे में अहम जानकारी मिल रही है.
ये भी पढ़ें: नक्सली हमले में शहीद CRPF जवान को दो महीने के मासूम ने दी अंतिम विदाई, Video देख हर आंख हुई नम
पुलिस अधिकारी का बयान
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी और सटीक योजना के तहत मुठभेड़ शुरू की.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीजापुर नक्सली हमला के बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस फोर्स ने लिया बदला, कई नक्सलियों को किया नेस्तनाबूत