डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुखिया से लेकर विभाग में तैनात उच्च अधिकारी प्रदेश में यूपी पुलिस (UP Police) की छवि को सुधारने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. उनकी तारीफ भी खूब होती है, लेकिन कई बार पुलिस अधिकारियों को अपने ही जवानों की करतूतों के चलते शर्मसार होना पड़ता है, ऐसा ही यूपी पुलिस के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शराब के नशे में धुत्त जवान लोगों को खुलकर धमकी दे रहा है. वह गालियां देता हुआ खुद को असली क्षत्रिय बता रहा है.
वायरल वीडियो में देखें कैसे मुक्का बना रहा जवान
दरअसल यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है. जवान भी जिले के ही एक थाने में तैनात है. इस वीडियो में नशे में धुत्त सिपाही (Up police Drunk Constable Video) खुद को असली क्षत्रिय बता रहा है. लोग उसे समझाने और रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं जवान कहता है कि मैं असली क्षत्रिय हूं मेरा एक मुक्का तुम पर बर्दाश्त नहीं होगा. मैं मुक्का नहीं मार हूं क्योंकि तुम झेल नहीं पाओंगे. इसके बाद वह गालियां भी देर रहा है.
पढ़ें-महाठग सुकेश ने केजरीवाल पर फोड़ा एक और चिट्ठी बम, लिखा 'मैं आप सभी को बेनकाब करूंगा'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर हर कोई इस सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं कोई इसे यूपी पुलिस का चेहरा बता रहा है तो कुछ यूपी पुलिस के नाम को बदनाम करने वाला सिपाही. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि यह असली क्षत्रिय यूपी पुलिस का जवान है. यह शराब के नशे में धुत्त है तो ड्यूटी पर क्या होता होगा. एक यूजर ने लिखा कि योगी सरकार बिलडोजर चला रही है, पुलिस लठ्ठ चला रही और ये ठाकुर साहब मुक्का चला रहे हैं क्या ही होगा.
पढ़ें-Aiims Cyber Attack के चीन से जुड़ रहे तार, दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से मांगी हैकर्स की जानकारी
पुलिस अधिकारी ने सस्पेंड किया सिपाही
वहीं पुलिस ने सिपाही का यह वीडियो सामने आते ही उसे निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उसके खिलाफ सीओ को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद सिपाही पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नशे में धुत UP Police के जवान की धमकी, असली क्षत्रिय हूं, ऐसा मुक्का मारूंगा सह नहीं पाओगे