डीएनए हिंदी: उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. अतीक अहमद का खास कहे जाने वाले बली पंडित को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर के साथ बली पंडित को भी देखा गया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद ही पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, वह सीसीटीवी फुटेज बली पंडित के घर के आसपास का ही था और शाइस्ता परवीन उसी के घर गई थी. इस वीडियो में शाइस्ता परवीन के साथ शूटर साबिर और मुनीम असद को भी देखा गया था. बता दें कि उमेश पाल की हत्या के मामले में साबिर पर ढाई लाख रुपये का इनाम है और वह फरार चल रहा है. बली पंडित को अतीक अहमद का दाहिना हाथ कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- मौलाना तौकीर रजा बोले- अगर हमारे युवा मुस्लिम राष्ट्र मांगने लगे तो क्या होगा? बुलडोजर पर उठाए सवाल
बली पंडित से पूछताछ कर रही है पुलिस
पुलिस ने बली पंडित को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस कोशिश कर रही है कि फरार चल रहे शूटरों के बारे में कोई जानकारी निकलवाई जा सके. आपको बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में अतीक अहमद के गैंग पर आरोप लगे हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में नगर निगम चुनाव लड़ेगी AAP, हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ का वादा
अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी इस मामले में आरोपी है और वह फरार चल रहा है. चर्चा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद अहमद नेपाल भाग गया. बाकी के शूटर भी फरार चल रहे हैं. इस मामले में आरोपी अरबाज और उस्मान उर्फ विजय चौधरी को अलग-अलग एनकाउंटर में मार गिराया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CCTV फुटेज में शाइस्ता परवीन के साथ दिखा था अतीक अहमद का खास बली पंडित, अब पुलिस ने धर दबोचा