दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ उपराज्यपाल ने आदेश जारी किए थे. उसके बाद से दिल्ली पुलिस की ओर से अवैध घुसपैठियों के खिलाफ धड़-पकड़ जारी है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ लगातार एक्शन में दिख रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के आउटर जिले में 175 संदिग्ध बांग्लादेशियों की पहचान की गई है. साथ ही उन्हें हिरासत में लिया गया है.
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
इसको लेकर दिल्ली पुलिस के ऑफिसरों की ओर से बताया गया है कि 'जिनके पास भारतीय पहचान पत्र नहीं हैं, उन्हें चिन्हित करके हिरासत में लिया जा चुका है. साथ ही न्यायिक प्रक्रिया के अतंगर्त इन सभी को बांग्लादेश रिटर्न भेजने की कवायद चलेगी. इसको लेकर तैयरी की जा रही है.' पहले से ही शाहदरा और साउथ ईस्ट जैसे इलाके में अवैध घुसपैठियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से धड़-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाए गए थे. इस सर्च ऑपरेशन के तहत कुछ संदिग्ध बांग्लादेशियों को चिन्हित भी किया गया था.
पुलिस ने जनता से भी की अपील
दिल्ली पुलिस की ओर से जनता से कहा गया है कि यदि वो कहीं ऐसे किसी भी अवैध घुसपैठियों को देखते हैं तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दें. साथ ही ऐसी ही अपील दिल्ली नगर निगम की ओर से भी की जा चुकी है. इसके तहत नगर निगम के स्कूलों को नोटिस सौंपा गया है कि वो स्कूलों में भी अवैध घुसपैठियों को चिन्हित करें, और इसकी जानकारी प्रदान करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: दिल्ली में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, हिरासत में लिए गए 175 बांग्लादेशी, वापस भेजने की तैयारी