डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे पर वह कई अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इसमें कई अहम समझौते होने की उम्मीद है. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर और चंद्रिका टंडन समेत लगभग 24 लोगों से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी. अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी से मिलने वालों में नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, कलाकार, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ जैसी हस्तियां शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों के दौरान बेहतर तालमेल, अमेरिका के घटनाक्रम को समझने और एजेंडे में शामिल अन्य मुद्दों के अलावा लोगों को भारत के साथ सहयोग करने के लिए आमंत्रित करने जैसे मुद्दों के बारे में बातचीत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- सतना में टला बालासोर जैसा हादसा, 120 की स्पीड से गुजर रही थी महाकौशल एक्सप्रेस, ट्रैक था अनलॉक

इन दिग्गजों से मिलेंगे PM मोदी 

  • एलन मस्क (Elon Musk) टेस्ला के सीईओ 
  • नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर  (Paul Romer)
  • नील डेग्रसे टायसन (Neil deGrasse Tyson) अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक हैं.
  • राइटर निकोलस नासिम तालिब (Nicholas Nassim Taleb)
  • निवेशक रे डालियो (Ray Dalio)
  • फालू शाह (Falu Shah) ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग इंडियन-अमेरिकन सिंगर हैं.
  • जेफ स्मिथ (Jeff Smith)
  • माइकल फ्रोमैन (Michael Froman)
  • डेनियल रसेल (Daniel Russel)
  • एलब्रिज कॉल्बी (Elbridge Colby)
  • डॉ. पीटर एग्रे (Dr. Peter Agre)
  • स्टीफन क्लास्को (Stephen Klasko)
  • चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon)

अमेरिका रवाना होने से पहले क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा उन्हें वाशिंगटन आमंत्रित करना हमारे लोकतंत्रों के बीच साझेदारी की शक्ति और जीवन शक्ति का प्रतिबिंब है. मैं राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं. यह विशेष निमंत्रण हमारे लोकतंत्रों के बीच साझेदारी की शक्ति और जीवन शक्ति का प्रतिबिंब है. मैं न्यूयॉर्क से अपनी यात्रा शुरू करूंगा, जहां मैं 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाऊंगा. उन्होंने कहा, इसके बाद मैं वाशिंगटन डी.सी. की यात्रा करूंगा. यह यात्रा हमारी साझेदारी की गहराई और विविधता को समृद्ध करने का अवसर होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi us visit meet 24 veterans elon musk Paul Romer Chandrika Tandon know the details
Short Title
अमेरिका में PM मोदी इन 24 लोगों से करेंगे मुलाका, देखें लिस्ट में कौन हैं शामिल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Meet Elon Musk
Caption

PM Modi Meet Elon Musk

Date updated
Date published
Home Title

US में पीएम मोदी इन 24 दिग्गजों से करेंगे मुलाकात, Elon Musk से Chandrika Tandon तक देखें लिस्ट में कौन हैं शामिल