डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी दिवाली का त्योहार देश की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों के साथ मनाएंगे. इसके लिए वह हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने खुद अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह सैनिकों जैसी वेशभूषा में ही नजर आ रहे हैं. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पीएम मोदी दिवाली का त्योहार सेना के जवानों के बीच मनता रहे हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी यह परंपरा जारी रखी है और लेप्चा में सैनिकों के बीच पहुंचे हैं. इससे पहले, उन्होंने देशवासियों को दिवाली के त्योहार की बधाई थी और उनके बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की.
पिछले 9 साल से हर बार वह देश की सुरक्षा करने वाले जवानों के बीच ही दिवाली मनाते रहे हैं. इससे पहले, वह राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बॉर्डर पर दिवाली मना चुके हैं. इस बार वह हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में पहुंचे हैं. इस मौके पर वह सेना के बीच सेना की ही वेशभूषा में भी पहुंचते हैं.
Reached Lepcha in Himachal Pradesh to celebrate Diwali with our brave security forces. pic.twitter.com/7vcFlq2izL
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
यह भी पढ़ें- कांग्रेस दफ्तर को RSS अन्ना क्यों कहने लगे असदुद्दीन ओवैसी? जानिए क्या है वजह
पीएम मोदी ने कहां-कहां मनाई अपनी दिवाली
2014- पीएम मोदी ने सियाचिन के ग्लेशियर में भारतीय सैनिकों के साथ मनाई थी दिवाली
2015 दिवाली पर पीएम मोदी पंजाब के अमृतसर में सेना के जवानों के बीच पहुंचे
2016- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सैनिकों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे थे पीएम मोदी
2017- जम्मू कश्मीर के गुरेज में सेना के जवानों के बीच पीएम मोदी ने मनाई दिवाली
2018- उत्तराखंड के हरसिल गांव में भारत-चीन सीमा पर ITBP के जवानों के साथ मनाई थी दिवाली
2019- राजौरी में सेना के जवानों के साथ मनाया था दिवाली का त्योहार
2020- राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के बीच पहुंचे थे पीएम मोदी
2021- राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे मोदी
2022- करगिल की पहाड़ियों पर दिवाली मनाकर बढ़ाया था देश के जवानों का हौसला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल प्रदेश पहुंचे PM मोदी, बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली