डीएनए हिंदी: भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन 17 सितंबर को है. उनकी उम्र 72 साल होने वाली है लेकिन उनकी कार्यशैली और अंदाज कुछ ऐसा है कि वे किसी युवा राजनेता से कम नहीं लगते हैं. उन्हें भारतीय राजनीति में सफल बनाने में तकनीक की अहम भूमिका रही है तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर पीएम मोदी कौन से गैजेट्स सबसे ज्यादा यूज करते हैं और उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज कैसी कैसी हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेल्फी लेते वक्त अलग-अलग आईफोन (iPhone) के मॉडल के साथ देखा गया है जो दर्शाता है कि वे कोई एक फ़ोन नहीं इस्तेमाल करते हैं बल्कि ये फ़ोन किसी और के होते हैं जो फ़ोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तेमाल करते हैं वो असल में बेहद खास होता है.

Digital Revolution: मोदी युग में कैसे आई डिजिटल क्रांति? ठेले से पांच सितारा होटल तक बदल गया पेमेंट का तरीका

खास होता है पीएम मोदी का फोन

जानकारी के मुताबिक खास तौर पर डिज़ाइन किए गए RAX (रिस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन या फिर सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते हैं. इस फोन में कुछ विशेष सॉफ्टवेयर होते हैं. इस फोन को हैक और ट्रैक नहीं किया जा सकता. खास बात यह भी है कि ये फोन मिलिट्री फ्रीक्वेंस्वी बैंड पर काम करते हैं. इसके साथ ही NTRO और DEITY जैसी एजेंसियां इनकी नियमित निगरानी करती हैं.

ऑफिस में अलग फोन

वहीं प्रधानमंत्री मोदी अपने ऑफ़िस में सैटेलाइट नंबर का इस्तेमाल करते है. इसमें एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी की तीन लेयर्स होती है. इसे तोड़ना नामुमकिन होता है. इसके अलावा कोई भी बात करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य सचिव को कॉल करना होता है. उनके मुख्य सचिव का फोन भी खास तौर से डिज़ाइन किया गया होता है. इसे नवरत्न डिफेंस पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा बनाया जाता है. यह एक एन्क्रिप्टेड मोबाइल फोन होता है सुरक्षित होता है.

PM Modi के बर्थडे पर हैदराबाद में बीजेपी मनाएगी 'मुक्ति दिवस', केसीआर और ओवैसी की बढ़ी टेंशन

इसके अलावा आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गैजेट्स के काफी शौकीन हैं. उन्हें कई बार आईपैड और एप्पल के लैपटॉप यानी मैकबुक प्रो के साथ भी देखा गया है. इसके अलावा वे स्मार्टफोन्स से लेकर कैमरों का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. 

सोशल मीडिया पर एक्टिव 

आज का दौर यूथ का है और पीएम ने यह बात साल 2014 में ही समझ ली थी. वे स्मार्टफोन्स के जरिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुपर एक्टिव हैं. उनके ट्विटर पर करीब 82.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा Facebook पर उनके 47 मिलियन और Instagram पर 69.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

PM Modi के जन्मदिन को खास बनाने में जुटी BJP, 15 दिनों के जश्न का है प्लान

पीएम मोदी यूथ से सोशल मीडिया के जरिए कनेक्टेड रहते हैं और अपने फैसले तक फेसबुक के जरिए साझा करते हैं जिससे यूजर उनके साथ जुड़ाव महसूस करता है. वे लोगों की समस्याएं तक कई बार Twitter के जरिए ही सॉल्व कर देते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
PM Narendra Modi stays updated with technology, became popular among youth through social media
Short Title
Technology से अपडेटेड रहते हैं PM Narendra Modi
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi stays updated with technology, became popular among youth through social media
Date updated
Date published
Home Title

Technology से अपडेटेड रहते हैं PM Narendra Modi, सोशल मीडिया के जरिए यूथ के बीच हुए लोकप्रिय