डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री ने नर्मदा जिले के केवड़िया में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई.
पीएम मोदी ने इस दौरान केवड़िया में कहा कि भारत गुलामी के पुराने निशानों को मिटा रहा है. भारतीय नौसेना ने अपना नया ध्वज अपनाया है. उन्होंने कहा कि कानून के क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता को लाने का काम किया गया है. दिल्ली में भी गुलामी के निशानों को खत्म किया जा रहा है.
विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति देश की एकता के रास्ते में बड़ी रुकावट है. भारत के बीते दशक इस बात के गवाह हैं कि तुष्टिकरण करने वालों को आतंकवाद, उसकी भयानकता और विकारलता दिखाई नहीं देती. तुष्टिकरण करने वालों को मानवता के दुश्मनों के साथ खड़े होने में संकोच नहीं होता. आतंकी गतिविधियों की जांच से बचते हैं. देशविरोधी तत्वों पर कार्रवाई करने से कोताही बरते हैं. ऐसी सोच रखने वाले कभी समाज या देश का भला नहीं कर सकते.
पीएम मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का भी निरीक्षण किया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बल के मार्चिंग दलों ने भी भाग लिया. वह बाद में एक सभा को संबोधित करेंगे और 160 करोड़ रुपये की कई विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. सरदार पटेल को समर्पित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया था. यह 182 मीटर की ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.
यह भी पढ़ें- तालिबान से पाकिस्तान की दोस्ती खत्म, अफगानों को भगाने की कर रहा तैयारी
पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया. राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है. हम हमेशा उनकी ऋणी रहेंगे.’
एकता नगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/Hu80v0F0ad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और उन्होंने आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'गुलामी के पुराने निशानों को मिटा रहा भारत', गुजरात में बोले PM मोदी